बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों बहुत बिजी हैं। वे कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद सामान्य हो रही परिस्थिति में तेजी से अपने प्रोजेक्ट पूरे करने में जुटे हैं। वे आलिया भट्ट स्टारर चर्चित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इसके बाद संजय लीला भंसाली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ पर तेजी से काम कर रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि इस फिल्म में 16 से 20 गाने हो सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो ये सबसे ज्यादा गानों वाली सीरीज बनने वाली है क्योंकि इतने गाने किसी भारतीय सीरीज में अभी तक नहीं दिखे हैं। संजय लीला भंसाली की तरफ से फिलहाल किसी तरह का आधिकारिक ऐलान इसको लेकर नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रहीं हैं।
इस सीरीज को लेकर काफी समय से संजय लीला भंसाली इंतजार कर रहे थे और उनका कहना था कि वो शानदार सीरीज बनाने वाले हैं। इससे वो वेब सीरीज में अपने निर्देशन का डेब्यू करेंगे। इस सीरीज की बात करें तो इसके लीडिंग कलाकारों को लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन आलिया भट्ट का नाम काफी समय से चर्चा में है।
संजय लीला भंसाली ने प्रोजेक्ट को लेकर कहा था कि.. "हीरामंडी उनके तमाम प्रोजेक्ट्स में से सबसे खास रहा है। यह एक महाकाव्य है, जो लाहौर के दरबारियों पर आधारित होगी। मैं इसे बनाने के लिए नर्वस और उत्साहित दोनों हूं। मैं नेटफ्लिक्स के जरिए हीरामंडी को दुनिया भर में लाने के लिए एक्साइडेट हूं।" इस फिल्म को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसी अदाकाराओं के नाम सामने आ रहे हैं।