बिग बॉस सीजन 12 से सुर्ख़ियों में आयी जसलीन मथारू जल्द ही टीवी जगत में धमाल मचाने जा रही है और इस बात का खुलासा खुद जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके दिया है। एक टीवी शो से जसलीन छोटे परदे पर डेब्यू करने जा रही है।
इस शो में आएंगी नजर जसलीन
जानकारी के मुताबिक जसलीन कलर्स के टीवी सीरियल विश में अहम् किरदार निभाने जा रही है। टीआरपी गिरने की वजह से मेकर्स ने शो में जसलीन को एंट्री दी है।
इस रोल में नजर आएंगी जसलीन
ये एक सुपरनैचुरल शो है और शो में जसलीन एक जलपरी के किरदार में नजर आने वाली है यानि ग्लैमर का तड़का जरूर होगा।
देबिना बनर्जी के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन
टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी के साथ जसलीन इस शो में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
जसलीन बिग बॉस 12 में मच हंगामा चुकी हैं
बिग बॉस 12 में जसलीन को काफी लोकप्रियता मिली थी और दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था। उन्होंने घर में काफी बवाल भी मचाया था।
सिंगिंग के साथ एक्टिंग भी है शानदार
जसलीन मथारू एक अच्छी सिंगर है और अब वो अभिनय के क्षेत्र में भी काम करके अपनी अभिनय क्षमता को भी निखारना चाहती है।
अनुप जलोटा को बता दिया था अपना बॉयफ्रेंड
बिग बॉस 12 में एंट्री के दौरान जसलीन ने अपने गुरु अनूप जलोटा को अपना बॉयफ्रेंड बताया था और इस बात से काफी हंगामा भी मचा था। ये जोड़ी काफी पॉपुलर भी हुई थी।
हॉटनेस से सबको कर दिया था घायल
बिग बॉस के घर में जसलीन ने हॉटनेस का जबरदस्त तड़का लगाया था , शो के दौरान कई कलाकार उनकी ख़ूबसूरती पर फ़िदा हो गए थे।
बिकिनी में लगा चुकी हैं सोशल मीडिया पर आग
हाल ही में जसलीन ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बिकिनी तस्वीरें शेयर की थी और ये काफी वायरल भी हुई थी।

ऐसी बिताती है खाली समय
खाली समय में जसलीन वेकेशन पर जाने की शौक़ीन है और अक्सर वो अपने ट्रीप्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।