बिग बॉस सीजन 13 , शो के इतिहास का अब तक का सबसे सफल सीजन साबित हुआ और इस सीजन के कन्टेस्टेंटों को भी खूब लोकप्रियता हासिल हुई है। शो को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अधिकतर कंटेस्टेंट अपने नए प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए है पर कुछ कन्टेस्टेंटों के बीच की बॉन्डिंग अब भी बरकरार है।
हाल ही में 'बिग बॉस 13' के कई कंटेस्टेंट अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर पार्टी करते दिखाई दिए। इस पार्टी की तस्वीरें सॉशल मीडिया पर फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है।
आरती सिंह ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में उनके साथ शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा, हिंदुस्तानी भाऊ, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और विशाल आदित्य सिंह जमकर धमाल मचाते दिखाई दे रहे है।
बिग बॉस के कन्टेस्टेंटों का ये रीयूनियन फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है। बिग बॉस के घर में आरती और विशाल आदित्य सिंह के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी और पार्टी में भी दोनों एक साथ कैमरे के आगे पोज़ देते दिखाई दिए।
इस पार्टी में शेफाली जरीवाला के पति पारस त्यागी भी शामिल हुए थे , साथ ही शो में देवोलीना की जगह शामिल हुए विकास गुप्ता भी इस पार्टी का हिस्सा बने। हालांकि विकास इस सीजन ज्यादा समय तक शो में नहीं रह पाए पर उनकी अन्य कन्टेस्टेंटों के साथ अच्छी बॉन्डिंग देखी गयी।