इस हफ्ते बिग बॉस 14 में घरवालों को सपोर्ट करने उनके दोस्त और फैमिली मेंबर्स ने एंट्री ली है। इसी तरह जैस्मिन भसीन भी अपने बेस्टी अली गोनी का समर्थन करने के लिए आईं। हालांकि घर में एंट्री लेने के बाद जैस्मिन भसीन अली गोनी के लिए बेहद एक्सपेंसिव स्वीट बर्थडे गिफ्ट भी लेकर आईं हैं।
जी हां, जैस्मिन ने अली गोनी को उनके बर्थडे के लिए अडवांस में एक गिफ्ट दिया है। अली का बर्थडे 25 फरवरी को है और जैस्मिन उन्हें सरप्राइज देने के लिए पूरी तैयारी करके आईं। रिपोर्ट के मुताबिक, जैस्मिन बिग बॉस के घर के लगेज एरिया में जाती हैं और अपना सूटकेस खोलकर एक स्वेटशर्ट अली को देती हैं।
इसकी कीमत करीब 2 लाख के आसपास बताई जा रही है। स्वेटशर्ट देखकर अली खुशी से उछल पड़ते हैं और बोलते हैं कि इसे वह अपने बर्थडे पर पहनेंगे। तब जैस्मिन कहती हैं कि वह उनके बर्थडे के लिए दूसरी स्वेटशर्ट लाई हैं।
वहीं जैस्मिन ने घर में दोबारा एंट्री करने के बाद अली गोनी को रुबीना के प्रति सावधान किया था और कहा था कि वह उनकी साइड किक बनकर न खेलें। साथ ही उन्होंने गेम में अली की गलतियां भी गिनाई थीं।
अली और जैस्मिन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, पर यह बात उन्होंने 'बिग बॉस 14' में ही कबूल की थी। जैस्मिन अब अली के साथ शादी करना चाहती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब अली बिग बॉस से बाहर आएंगे तो उन दोनों के परिवार एक-दूसरे से मिलेंगे और तब आगे की बात शुरू होगी।