कलर्स टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है। शो में अभिनव शुक्ला के लिए अपना प्यार तो राखी सावंत कई बार जाहिर कर चुकी हैं। जिसे हर कोई एंटरटेनमेंट का हिस्सा मानता है। मगर इस बार राखी ने सारी हदें पार कर दी हैं जिसके बाद रुबीना को भी बहुत गुस्सा आ गया है। उन्होंने अभिनव को भी राखी से दूर रहने के लिए कह दिया है।
'बिग बॉस 14' के घर में बीते दो दिन घरवालों के लिए काफी एंटरटेनिंग रहे हैं। इस दौरान घर के अंदर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने धमाकेदार एंट्री भी मारी। साथ ही सभी ने एक-एक करके सभी घरवालों के साथ खूब मस्ती भी की।
'बिग बॉस 14' के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि राखी सावंत ने इस बात की जिद की हुई है कि वो अभिनव शुक्ला के साथ ही बर्तन धुलेंगी। जब वो ऐसा नहीं कर पाईं तो उन्होंने रुबीना दिलाइक को परेशान करने का अजीबोगरीब तरीका निकाल लिया। राखी सावंत ने अपने पूरे बदन पर लिपस्टिक से अभिनव शुक्ला का नाम लिखा हुआ है। ये देखकर अभिनव शुक्ला के होश उड़ गए हैं और साथ ही रुबीना दिलाइक भी उन्हें खरी खोटी सुना रही हैं।
राखी सावंत की इस हरकत को देखकर अर्शी खान से भी चुप नहीं रहा गया। राखी सावंत ने तुरंत अर्शी खान से कहा कि वो ऐसा ना करें। ऐसा करके वो खुद को अभिनव शुक्ला से दूर कर रही हैं। अर्शी खान की बातों को सुनकर राखी सावंत सिर्फ इतना ही कहती हैं कि अभिनव को उनसे कोई भी नहीं छीन सकता है।
वहीं वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान की जगह बीते सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला आए थे। सिद्धार्थ आते ही घरवालों को अपने फेमस डायलॉग से एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं। आज सिद्धार्थ घर में बतौर जनता की आवाज बनकर आए थे। देशभर से लोगों ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे।