'बिग बॉस 14' के फिनाले में बस कुछ ही दिन का फासला है। टॉप-5 कंटेस्टेंट्स भी पता चल चुके हैं। अब इनमें से विनर कौन होगा, यह तो 21 फरवरी को ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल शो के होस्ट सलमान खान ने इस सीजन की ट्रॉफी की पहली झलक दिखा दी है।
जिसके बाद से हर कंटेस्टेंट के फैन ने सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट घरवाले को यह दिलाने की तैयारी शुरू कर दी है। ग्रैंड फिनाले में रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, राखी सावंत और निक्की तंबोली पहुंच गए हैं। इन पांचों में से किसी एक के नाम यह सीजन होगा।
इस साल बिग बॉस 14 की ट्रॉफी काफी अलग और हटके है। इस साल बिग बॉस की आंख ब्लू कलर की शाइनी और काफी स्टाइलिश है। यह ट्रॉफी इस सीजन का विनर अपने घर लेकर जाने वाला या वाली है। घरवाले और फैंस दोनों ही ट्रॉफी की झलक देखकर खुश हो गए हैं। जब से सलमान खान ने ट्रॉफी की झलक शेयर की है तब से फैंस सोशल मीडिया पर अनुमान लगा रहे हैं कौन ये सीजन जीतने वाला है।
बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले जितना करीब आ रहा है घरवालों ने अपने गिले-शिकवे दूर करना शुरू कर दिया है। सीजन में पहली बार आज रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य आपस में बात करते हुए दिखें। रुबीना ने कहा कि उन्हें ये इंटुइशन था कि दिशा आज राहुल से मिलने आएगी। राहुल भी दिशा के बारें में रुबीना से बात करते हुए दिखें। ये ही शायद इस खेल का जादू हैं। पुरे सीजन एक दूसरे के साथ बहस करने वाले ये सदस्य शो के आखरी पड़ाव में एक दूसरे से शान्ति से बातचीत करते हुए नज़र आए।