BREAKING NEWS

'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾

Bigg Boss 15: सिद्धार्थ शुक्ला के बाद उमर रियाज ने हासिल किया ये मुकाम, ऐसा करने वाले बने दूसरे मेल कंटेस्टेंट

 बिग बॉस 15 के घर में इस बार वीकेंड का वार एपिसोड काफी ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आया। शो के दर्शक और कंटेस्टेंट्स उस समय हैरान रह गए जब प्रतीक सहजपाल के साथ फिजिकल फाइट करने पर उमर रियाज को शो से बाहर कर दिया था। उमर रियाज के शो से निकलने के बाद उनके फैंस अभी तक हैरान हैं। वहीं बिग बॉस 15 छोड़ने के बाद उमर रियाज ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की तरह एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। दरअसल उमर रियाज ने बिग बॉस 15 से निकलने के बाद सोशल मीडिया पर अपने फैंस से मुखातिब हुए। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए एक लाइव सेशन रखा। इस सेशन में उनके इतने फैंस शामिल हुए कि वह बिग बॉस के इतिहास में दूसरे ऐसे कंटेस्टेट्स बन गए जिसके सेशन में इतने लोग शामिल हुए।

ट्विटर पर, एक फैन ने पोस्ट किया कि उमर रियाज ने एक रिकॉर्ड बनाया क्योंकि उनके इंस्टा लाइव पर विचारों को 80000 का आंकड़ा पार कर गया। यह केवल बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला थे जो अपने इंस्टा लाइव पर इतना ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे थे। उमर रियाज ने इस ट्वीट को देखा और उसी का जवाब दिया। उन्होंने अपने प्रशंसकों को प्यार भेजा।

 इस बीच, उनके फैंस ने ट्विटर पर उमर रियाज को पूरी ताकत से ट्रेंड किया। इसने लगभग 10 मिलियन ट्वीट्स को पार कर लिया और यह एक बड़ी उपलब्धि थी। आपको बता दें कि वीकेंड वार एपिसोड में बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने उमर के नाम की घोषणा की और कहा कि उन्हें कई बार अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया और रिजल्ट ये हुआ कि वो मुसीबत में पड़ गए। 

जैसे ही सलमान खान ने उमर को घर से बाहर जाने को कहा, रश्मि देसाई को छोड़कर घर वालों को पहले लगा कि यह एक शरारत है, उन्होंने इस पर विश्वास करने से इनकार कर दिया। हालांकि मेन दरवाजा खुलते ही करण कुंद्रा और रश्मि देसाई अपने दोस्त को अलविदा कह और फूट-फूटकर रोए।

वहीं बेटे के इस तरह से बिग बॉस से बाहर निकाले जाने पर उमर रियाज़ के पिता रियाज़ अहमद चौधरी ने बिग बॉस के निर्माताओं को गलत ठहरा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। उमर के पिता ने ट्वीट कर बताया कि कैसे मेकर्स पिछले काफी समय से उनके बेटे के साथ अन्याय कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी उमर के एविक्शन को लेकर काफी हलचल है। लोग पहले ही उमर को सपोर्ट कर रहे थे पर ऐसे में उनका इस तरह घर से बाहर होना किसी सदमे से कम नहीं।