बिग बॉस 15 के घर में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है। दोनों के रिश्ते में कुछ दिनों से लगातार तकरार देखने को मिल रही है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने करण को बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को उनसे प्रॉब्लम्स है। वो इन्सिक्योर महसूस कर रही है। और अब इसे संभाल नहीं सकती है।
'बिग बॉस 15' में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के रिश्ते आए दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। पहले करण ने रश्मि से बताया था कि उन्होंने तेजस्वी की वजह से शमिता शेट्टी से बात करनी ही बंद कर दी थी। अब दोनों के बीच रश्मि देसाई की कहीं कुछ बातों से ही गंदा वाला झगड़ा हो गया। आज के एपिसोड के लिए जारी किए गए प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह करण और तेजस्वी की पहले कुछ बहस होती है और फिर करण गुस्से में आकर डाइनिंग टेबल पर ग्लास फेंक देते हैं। इस वक्त वहां तेजस्वी भी मौजूद होती हैं।
प्रोमो में रश्मि देसाई करण कुंद्रा के पास जाकर कहती हैं कि तेजस्वी को उससे कुछ दिक्कतें हैं। वह बहुत ज्यादा इनसिक्योर हो रही है। इस वजह से अब वह ये सब झेल नहीं पाएंगी। इस पर करण रिप्लाई देते हैं। कहते हैं, 'उसने जो कहा मैं उसको बढ़ावा नहीं दूंगा।' सेकेंड सीन में रश्मि से तेजस्वी कहती हैं कि अगर उसे इसका मुद्दा बनाना है तो वह बता दे। तो रश्मि कहती हैं कि ये सब उसने ने शुरू किया है।
करण कुंद्रा तेजस्वी कहती है कि आराम से बात कर लो. उस पर तेजस्वी कहती हैं आप मुझे जितना शांत रहने के लिए कहेंगे। उतना चिल्लाउंगी। रशिम कहती है तेजस्वी ने इस मुद्दे से जुड़ी कोई बात नहीं की है। इसके जवाब में तेजस्वी कहती हैं कि रश्मि मुख्य बात के अलावा सभी बातें करती हैं।
करण कुंद्र तेजस्वी पर चिल्लाते हैं और कहते हैं कि “बात करने की कोई तमीज होती है, मैं यहां किसी की बकवास सुन ने नहीं आया हूं। ये कोई तारिका है मुझसे बात करने का।” मैं यहां लोगों की बकवास सुनने नहीं आया हूं। तेजस्वी अपने आंसू पोछती हैं और किचन एरिया से गुस्से से निकल जाती हैं।