BREAKING NEWS

राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾

'बिग बॉस' फेम विकास गुप्ता ने साधा शिल्पा शिंदे पर निशाना, कास्टिंग काउच के आरोपों पर दिया यह करार जवाब

सोशल मीडिया पर बिग बॉस फेम निर्माता विकास गुप्ता पिछले कई दिनों से खुलासे करते आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा राज खोला है जिससे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। विकास गुप्ता ने कई बड़े खुलासे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बताये हैं। सोशल मीडिया पर वीडियोज के माध्यम से विकास ने अपनी बात कही है। ऐसे में बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे को भी विकास गुप्ता ने आड़े हाथों लिया है। 

बता दें कि विकास गुप्ता के शो 'ऐस ऑफ स्पेस' के कंटेस्टेंट दानिश की मौत एक कार दुर्घटना में हो गयी थी। इसके बाद दानिश की मौत का जिम्मेदार भी शिल्पा ने विकास को ठहराया था। उसके बाद वीडियो में विकास ने कहा कि, अपनी जिंदगी में जितने लोगों से भी मिला हूं, शिल्पा शिंदे उन सब में सबसे घटिया हैं। जो इंसान किसी पर हत्या का आरोप लगा दें मैं उससे किसी भी तरह से जुड़ना नहीं चाहता। केवल अटेंशन पाने के लिए ये सब किया जा रहा है। ऐसे में आपको डॉक्टर की जरूरत है।

विकास ने आगे कहा कि, शिल्पा शिंदे आपके साथ बुरा नहीं हुआ है। आपने खुद बीच में सात शोज छोड़े हैं। मैंने कभी आपको बैन नहीं किया। ना ही आप पर केस किया था। वो केस सिंटा ने किया था। शिल्पा के व्यवहार की वजह से कोई उनके साथ काम नहीं करना चाहता।

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता दोनों ही बिग बॉस 11 का हिस्सा थे। शो के दौरान दोनों के बीच बहुत झगड़े हुए थे। इतना ही नहीं शिल्पा ने विकास पर उनका एमएमएस लीक करने और टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच करने तक के आरोप लगाए थे। शिल्पा के इन आरोपों पर विकास ने खुला चैलेंज देते हुए बेबुनियाद कहा है।  

बीते दिनों अपनी अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर विकास गुप्ता ने बड़ा खुलासा किया है। ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए विकास ने लिखा, हाय, मैं आपको अपने बारे में एक छोटी सी बात बताना चाहता हूं। मुझे इंसानों से प्यार हो जाता है बिना उनका जेंडर देखे। यहां मेरी तरह बहुत से लोग हैं। गर्व के साथ कहता हूं मैं बाइसेक्सुअल हूं।