हिट और विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 के कई एक्सटेंशन के बाद, बीते 15 फरवरी को अपने फिनाले पर पहुंचा और सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर बने। सिद्धार्थ के विनर बनने पर सोशल मीडिया पर नयी जंग छिड़ गयी है, जिसमे शो को बायस्ड और फिक्स्ड तक कहा जा रहा है।
आसिम के फैंस ने बिग बॉस का जबरदस्त विरोध करते हुए शो को बायकॉट करने की बाते कही है और कुछ सेलिब्रिटीज ने भी आसिम के पक्ष में समर्थन दिया है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #PublicWinnerAsim, #boycottcolorstv और #FixedWinnerSiddharth जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे है।
इतना तो साफ़ है कि आसिम को असली विनर मानने वालों की कमी नहीं है पर सिद्धार्थ के फैंस ने उन्हें ट्रोलर्स को बातें नजरअंदाज करने की सलाह दी है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसने इस विवाद को और हवा दी है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद शो के प्रशंसकों ने सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति पक्षपाती होने के लिए निर्माताओं को दोष देना शुरू कर दिया क्योंकि उन्होंने पहले चैनल के साथ काम किया है।
सलमान खान द्वारा विजेता घोषित किए जाने से कुछ देर पहले, बिग बॉस कंट्रोल रूम से शूट किये गए वायरल वीडियो में ऑनलाइन वोटिंग प्रोसेस देखा जा सकता है। साथ ही इस वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दोनों फाइनलिस्ट (असीम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला) को बराबर वोट मिले थे। उसे यह कहते हुए भी सुना जाता है कि निर्णय उस पर था।
Video from the control room right before winner announcement. Both Asim & Sidharth got equal votes in live voting but Sid was announced as the Winner. Do u need any more proof that Ss was already decided as Winner @ColorsTV #boycottcolorstv pic.twitter.com/gjBRRjOUGR
— Feriha (@ferysays) February 16, 2020
विनर ट्रॉफी जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और विनर बनने की ख़ुशी जाहिर की। इस वीडियो पर चंद घंटों में लाखों लाइक्स आये पर आसिम के फैंस ने इस वीडियो को लेकर भी सिद्धार्थ को खूब ट्रोल किया।