बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य की लव लाइफ कई दिनों से सुर्खियों में हैं। शो में ही राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को शादी के लिए प्रोपोज़ किया था। जिसके बाद हर तरफ बस दोनों की ही चर्चा हुई। अब बात दोनो की शादी तक पहुंच चुकी हैं। शो खत्म होते ही ये लव बर्ड्स जल्द ही शादी करेंगे।
वही शो की बात करे तो सबको उम्मीदे थी की कनेक्शन वीक में दिशा राहुल की कनेक्शन बनकर आएँगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिशा ने शो में आने से मना कर दिया क्योकि दिशा का कहना हैं की उनके आने से राहुल वैद्य का गेम बिगड़ सकता हैं। वही अब खबर आ रही हैं की दिशा परमार बिग बॉस के घर में जा सकती हैं।
जानकारी के मुताबिक दिशा बिग बॉस हाउस में जाने के लिए मान गई हैं। लेकिन वो वहां रहेंगी नहीं सिर्फ राहुल से मिलने जाएंगी। खबरों की मानें तो मेकर्स ने दिशा को घर में बुलाने के लिए एक खास दिन चुना है और वो ख़ास दिन है वेलेंटाइन डे। शो में दिशा और राहुल के लिए वेलेंटाइन डे पर एक सरप्राइज़ डेट प्लान की गई है। लेकिन घर में जाने के लिए दिशा ने एक शर्त रखी है, एक्ट्रेस ने ये साफ कर दिया है कि वो घर में राहुल के अलावा बाकी किसी भी कंटेस्टेंट से बात नहीं करेंगी और न ही मुलाकात करेंगी।
खबरे हैं की दिशा, क्रिएटिव्स के साथ लंबे टाइम से टच में थीं। लेकिन अपनी शर्तों के मुताबिक वो घर में जाने के लिए मान गईं हैं। वो राहुल के साथ एक पर्सनल स्पेस चाहती हैं और दिशा फिलहाल क्वारंटाइन में हैं। अब दिशा वेलेंटाइन वाले दिन ही राहुल से मुलाकात करेंगी।