Hrithik Roshan की फिल्म 'कोई मिल गया' का बिट्टू सरदार 20 साल बाद दिखता है ऐसा, फोटोज देख रह जाएंगे हैरान Bittu Sardar Of Hrithik Roshan's Film 'Koi Mil Gaya' Looks Like This After 20 Years, You Will Be Surprised To See The Photos.

Hrithik Roshan की फिल्म ‘कोई मिल गया’ का बिट्टू सरदार 20 साल बाद दिखता है ऐसा, फोटोज देख रह जाएंगे हैरान

ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में छोटे सरदार के रोल में दिखा बच्चा वो कोई और नहीं अनुज पंडित शर्मा हैं अब काफी बड़ा हो गया है ये उस समय में अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लेते थे। लेटेस्ट तस्वीरें देख आप पहचान नहीं पाएंगे कि ये वही बच्चा है

Untitled Project 2 12

इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल का समय हो चुका है फिल्म में मेन हीरो ऋतिक रोशन थे और उनके अपोजिट प्रीति जिंटा नजर आई थी। फिल्म में कई चाइल्ड आर्टिस्ट भी दिखे थे, जो ऋतिक के दोस्त थे, उन बाल कलाकारों में से अगर सबसे ज्यादा किसी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था तो वा था छोटा बिट्टू सरदार, जिसने अपनी बातों से हर किसी के दिल में जगह बनी ली थी।

अनुज की लेटेस्ट तस्वीरें हुई वायरल

बिट्टू सरदार कोई मिल गया मूवी में आइला डायलॉग बोला करते थे। वही मासूम और क्यूट सा बिट्टू अब काफी बड़ा हो चुका है, अनुज पंडित शर्मा अब बियर्ड लुक में काफी डैशिंग लगते हैं। उन्हें देखकर ये कहा जा सकता है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सीरियस रहते हैं उनकी डैशिंग बॉडी इस बात की गवाह है, इसके अलावा वो कभी बड़े बाल वाले लुक्स और कभी रफ टफ गाय वाले लुक में फोटो खिंचवा कर अक्सर उन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj Sharmma (@anujpanditsharma)

टीवी सीरियल्स में काम कर चुके अनुज

कोई मिल गया फिल्म में बिट्टू सरदार का चेहरा तो आप सभी को याद ही होगा। इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल का समय हो चुका है इन 20 सालों में वो नन्हा बिट्टू सरदार भी काफी बड़ा हो चुका है और लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आप शायद ये कहेंगे कि काफी हैंडसम भी हो चुका है उस बिट्टू सरदार का असली नाम है अनुज पंडित शर्मा फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम कर चुके हैं अनुज पंडित टोटल सियाप्पा और डरना मना है में काम कर चुके हैं इसके अलावा वो से सलाम इंडिया में भी नजर आए थे। डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वेब सीरीज बामिनी एंड बॉयज में भी वो काम कर चुके हैं। बात करें कुछ और टीवी सीरियल्स की तो वो हुकुम मेरे आका, हीरो- भक्ति ही शक्ति है, परवरिश सीजन 2, क्राइम पेट्रोल के कुछ एपिसोड और बच्चों की अदालत जैसे शोज में दिखाई दे चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 13 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।