वैसे अब यह बात बिल्कुल सच होते दिख रही है कि बॉलीवुड जगत के लिए ये साल कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। इस साल के अभी कुछ ही महीने बीते हैं जब इंडस्ट्री में एक के बाद एक कलाकार अलविदा कह कर जा रहे हैं। जी हां हाल ही में सुशाांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियन की बिल्डिंग के 14वें मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बता दें कि इस बात कि जानकारी बॉलीवुड अभिनेता वरुण शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है। अभिनेता ने सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा के साथ अपनी फोटो शेयर की है और उनके निधन पर शोक जताया है। वैसे दिशा केवल सुशांत सिंह राजपूत कि ही नहीं बल्कि वरुण शर्मा और भारती सिंह समेत दूसरे सितारों की मैनेजर रह चुकी थीं।
दिशा सालियन मुंबई के मलाड़ में रहती थीं। वरुण शर्मा ने दिशा के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, मेरे पास कहने को शब्द नहीं है। स्पीचलेस। यह सच नहीं लग रहा है, ढेर सारी यादें,बहुत ही प्यारी इंसान और अच्छी दोस्त। आपके चेहरे पर वह मुस्कान हमेशा रहती थी और रोजाना पेश आने वाली दिक्कतों को बहुत ही आसानी से डील करती थीं। तुम्हारी बहुत याद आएगी,आपके परिवार के लिए दुआएं। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है, दिशा तुम चली गई हो, बहुत जल्दी चली गई हो।