26 जनवरी 2021 यानी गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में जो उत्पात हुआ उसे देख हर कोई निराश है। पिछले महीनों से चल रहे किसान आंदोलन ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में उनका इस तरह का भंयकर रूप देखने को मिला जिसकी कभी किसी ने कल्पना ही नहीं की थी। दरअसल इस दौरान उपद्रवियों के झुंड ने लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर तिरंगे का अपमान किया,तो किसी ने जमकर तोड़ फोड़ की है।
किसानों द्वारा किए गए इस बवाल पर कई हस्तियों ने दुख जताया और सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा की। तो आइए आइए जानते हैं किसने क्या बोला?
1.स्वरा भास्कर
सोशल मीडिया पर सबसे ज्याद सक्रिय रहने वाली और हर मुद्दे पर अपनी राय देने वाली बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर ने 26 जनवरी की इस घटना पर अपनी राय दी है। उन्होंने बहुत से लोगों के ट्वीट को रीट्वीट किया है,जिसमें हिंसक प्रदर्शन की निंदा की गई है। वहीं एक यूजर ने लिखा,लाल किले पर तिरंगे के अलावा कुछ भी फहराना सही नहीं है। कोई धर्म-पताका भी नहीं। जो इस कृत्य का बचाव करेंगे वे तब क्या बोल पाएंगे जब यहां कोई किसी और रंग का पताका फहरा देगा? इस पर अभिनेत्री ने रीट्वीट करके कहा 100 प्रतिशत सहमत।
💯 agree. https://t.co/GPVJXCg8jZ
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 26, 2021
2.कंगना रनौत
अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस हिंसक प्रदर्शन की कड़ी निंदा की है,उन्होंने कहा झंड बनकर रह गए हैं। अनपढ़ गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे होकर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। शर्म कर लो आज के दिन।
This will be the image that entire world will flash, embarrass each Indian and make us all look like gawar slaves, our foreign investors, economy, image everything will take huge beating ... we take one step forward they drag us 100 steps down. They won again... sad #RepublicDay https://t.co/hzMcRCRLF3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
3.ऋचा चड्ढा
इस दौरान ऋचा चड्ढा ने हिंसा के खिलाफ कुछ नहीं बोली। बल्कि अभिनेत्री पुलिस और उनके द्वारा लिए गए एक्शन पर ही सवाल कर रही हैं,उन्होंने कई सारे ऐसे ट्वीट को रीट्वीट किया है,जिनमें पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोडऩे पर सावल किए गए हैं।
Via @mynameswatik .
— TheRichaChadha (@RichaChadha) January 26, 2021
The Nishan Sahib. pic.twitter.com/Va9wjSbmt8
4.तापसी पन्नू
वहीं तापसी पन्नू ने भी लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोडऩे पर सवाल किए हैं।
5.रणवीर शौरी
रणवीर शौरी ने ट्वीट करके इस घटना पर कड़ी निंदा करी है। इस दौरान उन्होंने लिखा गणतंत्र दिवस के दिन ये सब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। किसान भी देश के ऊपर नहीं हैं।
I would rather sit comfortably in my AC room then go around rioting and vandalising the capital on Republic Day over laws legislated by an elected govt. And if you don’t want tear gas, stick to the routes the police has designated for protests. Thanks. https://t.co/Ty57fcwKKx
— Kalpesh Patel (@RanvirShorey) January 26, 2021
6.काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी ने लिखा, इनका मुद्दा सही है या गलत, ये नहीं जानती लेकिन जो प्रॉपर्टी ये डैमेज कर रहे हैं वो देश की आम जनता की मेहनत की कमाई से भरे हुए टैक्स के पैसे से बनी है और ये हमारे देश की पुलिस है जो आज के फ्रंट लाइन वॉरियर्स हैं और ज़ाहिर है वो यह तो कतई डिजर्व नहीं करते।
Inka mudda sahi hai ya galat yeh nahi jaanti lekin jo property yeh damage kar rahe hai woh Desh ki aam janta ki mehnat ki kamai se bhare hue tax ke paise se bana hai,n yeh hamare Desh ki police hai jo aaj ke #Frontlinewarriors hai n they 4sure dont deserve this #FarmersProstests https://t.co/DOEdEqaKFo
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) January 26, 2021