Updated Thu, 11th Jan 2018 10:42 PM IST
बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जिनका डेब्यू तो शानदार रहा पर पहली फिल्म के बाद ये कोई कारनामा नहीं दिखा पायी। आज हम बात कर रहे है एक ऐसी ही अभिनेत्री की जिन्होंने पहली फिल्म में बड़ी सफलता स्वाद चखा पर इस फिल्म के बाद न उन्हें बॉलीवुड में नाम मिला न काम।

हम बात कर रहे है साल 2008 में आयी फिल्म जन्नत की अभिनेत्री सोनल चौहान के बारे में जिन्हे उस समय बॉलीवुड की भावी सुपरस्टार बताया गया पर ऐसा हुआ नहीं। इस फिल्म के हिट होने के बाद सारा क्रेडिट ले गए इमरान हाश्मी और सोनल को किनारा कर दिया गया।

फिल्म जन्नत के लिए
अभिनेत्री सोनल को बेस्ट डेब्यू एक्सट्रेस का अवार्ड दिया गया था। साल 2008 में सोनल ने फिल्म रेनबो से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की। सोनल को बॉलीवुड में फ़िल्में नहीं मिली और साउथ में उन्होंने जो गिनी चुनी फ़िल्में की वो परदे पर फ्लॉप साबित हुई।

काम न मिलने की स्थिति में सोनल बॉलीवुड से दूर हो गयी पर मॉडलिंग के प्रोजेक्ट्स हासिल करने में कामयाब रही। फिल्म जन्नत के बाद जो उन्होंने लाखों फैंस बनाये थे वो भी धीरे धीरे भूल गए।

आज वो क्या कर रही है शायद किसी को जानने की परवाह नहीं है। पर आपको बता दें की सोनल चौहान ने बॉलीवुड से गायब होने के बाद कड़ी मेहनत की है और इस वक्त वो मॉडलिंग की दुनिया का जाना माना नाम है।

सोनल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपने फोटोशूट्स की तस्वीरें शेयर करती रहती है। भले ही बड़ी सफलता के बाद भी सोनल चौहान बॉलीवुड में वो मकाम नहीं हासिल कर पाई जिसके वो लायक थी।

पर इस वक्त उनके पास कई बड़े ब्रांड्स है जिनके लिए वो
मॉडलिंग करती है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर ये अपनी विदेशी ट्रिप्स की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है और फैन फॉलोविंग की भी इनके पास कोई कमी नहीं है।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे
पंजाब केसरी के साथ