बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेगनेंसी के चलते सुर्खियों में बनी हुई थी। वही बेटे को जन्म देने के बाद से एक्ट्रेस अपना मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही है। सोनम वैसे तो अपने बेटे को फिलहाल दुनिया की नज़रो से छिपाकर रखना चाहती है। शायद इसीलिए उन्होंने अभी तक अपने बेटे वायु का फेस रिवील नहीं किया है।
लेकिन अब उनके एक नए वीडियो में वायु की शक्ल नज़र आ गयी है। जिसे देखने के बाद फैंस बेबी को क्यूट बता रहे है। दरअसल, हाल ही में मां बनी सोनम कपूर ने अपनी नार्मल लाइफ से एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसे देखते ही वायु की पहली झलके देखने का इंतजार कर रहे फैंस का सपना पूरा हो गया।
बता दे, सोनम कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ वेकेशन एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में आनंद कार ड्राइव करते दिख रहे हैं और सोनम उनके साथ बैठी नज़र आ रही हैं।
इस वीडियो में आगे आनंद बेटे को गोद में लिए दिखाई देते हैं, लेकिन फिर भी वायु का चेहरा नहीं दिख रहा। हालांकि वीडियो के थंबनेल में वायु की झलक साफ़- साफ़ दिखाई दे रही हैं। वीडियो के थंबनेल में जो तस्वीर लगी है, उसमें वायु का चेहरा नज़र आ रहा है। इस फोटो में आनंद और सोनम बेटे को किस करते दिखाई दे रहे हैं।
थंबनेल में वायु का पूरा चेहरा तो नहीं, लेकिन जितनी झलक नजर आ रही है, उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि वायु दिखने में बेहद क्यूट है। अब फैंस एक्ट्रेस के इस वीडियो पर जमकर रियेक्ट कर रहे है।