Bollywood और विवादों का रिश्ता बिल्कुल चोली दामन जैसा है। यह विवाद फिर चाहे सितारों की फिल्मों को लेकर हो या उनकी जिंदगी को लेकर हों। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां भी ऐसे बड़े विवादों में फंस चुकी हैं।

इन विवादों की वजह से बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। ऐसा ही एक विवाद एमएमएस स्कैंडल का है। इन स्कैंडल में Bollywood की अब तक कई मशहूर अभिनेत्रियां फंस चुकी हैं। जब इन अभिनेत्रियों के एमएमएस लीक होए थे तो जाहिर है इन सबकी को बहुत शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।

आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन स्कैंडलों में फंस चुकी हैं।
1. मोना सिंह
टीवी इंडस्ट्री की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक मोना सिंह ने भी अपने के न्यूड एमएमएस की वजह से सुर्खियों में आ गईं थीं। बता दें कि मोना सिंह का यह एमएमएस लीक हो गया था और वह तुरंत ही वायरल हो गया था। उसके बाद मोना सिंह ने यह दावा किया था कि यह एमएमएस उनका नहीं है।
2. कैटरीना कैफ

Bollywood की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ जब अपने कैरियर की ऊंचाईंयों पर थी तो उस समय साल 2014 में उनका एक एमएमएस भी सुर्खिंयों में आया था। कैटरीना कैफ के इस एमएमएस को देखकर उनके फैन्स और बॉलीवुड इंडस्ट्री हैरान रह गई थी लेकिन कैटरीना कैफ ने कहा था कि यह एमएमएस फेक था।
3. हंसिका मोटवानी

Bollywood की मशहूर अभिनेत्री हंसिका मोटवानी चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में बहुत ही मशहूर हुई थीं। हंसिका मोटवानी भी एक समय पर शर्मिंदा होना पड़ा था जब उनका बाथटब में नहाते हुए उनका एमएमएस लीक हो गया था। उसके बाद हंसिका ने इस एमएमएस को फेक बताया था।
4. करीना कपूर खान

Bollywood के मशहूर कपल करीना और शाहिद की लव स्टोरी तो जग जाहिर है। दोनों का रेस्टोरेंट में लिपलॉक करते इस कपल के वीडियो ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। करीना और शाहिद के इस एमएमएस को देखकर हर कोर्ई हैरान हो गया था।
5. वीना मलिक

Bollywood की अभिनेत्री वीना मलिक भी कर्ई बार विवादों में फंस चुकी हैं। वीना का अभिनेता रंजन वर्मा के साथ एक वीडियो लीक हो गया था और वह तुरंत वायरल भी हो गया था। इस इंटीमेट वीडियो के बारे में वीना ने उनकी किसी फिल्म का सीन है।
6. प्रीति जिंटा

Bollywood की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी एमएमएस में फंस चुकी हैं। प्रीति जिंटा का नहाते हुआ एक वीडियो लीग हो गया था जिसके बाद उन्हें बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी।
7. सोहा अली खान

Bollywood की अभिनेत्री करीना कपूर खान की ननद और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान भी एक एमएमएस में फंस चुकी है। उनका भी एमएमएस वायरल हो गया था जिसके बाद उन्हें भी काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। सोहा पार्लर में वैक्स कराने केलिए कपड़े उतार रही थी और वही वीडियो उनका लीक हो गया था।
8. मल्लिका शेरावत

एक विदेशी के साथ मल्लिका शेरावत का इंटीमेंट विडियो लीक हुआ था। हालांकि बाद में ये पता चला कि विडियो में मल्लिका नहीं, बल्कि उनकी कोई हमशक्ल थी।
9. सोनाक्षी सिन्हा

दबंग गर्ल सोनाक्षी के एक इंटीमेट विडियो ने भी खूब तहलका मचाया था, हालाकिं बाद में ये पता चला के विडियो फेक है और किसी ने सोनाक्षी की इमेज खराब करने के लिए इसे बनाया था।
10. राधिका आप्टे

Bollywood की बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार राधिका आप्टे की एक शूटिंग के दौरान प्रावेइट पार्ट की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई और बाद में ये फोटो वायरल हो गया था।