BREAKING NEWS

Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो महिलाओं पर दिन दहाड़े हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालात गंभीर ◾महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं' ◾नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, इस शो ने सबको एक साथ लाने का काम किया ◾Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने विरोध के चलते दो स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार किए बंद ◾ नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए, गौरव वल्लभ ने साधा बीजेपी पर निशाना◾गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हिमस्खलन से दस लोगों की मौत ◾ऐसे लोग सरकारी क्षेत्र में कमाते हैं खूब नाम, देखें आपके हाथ में तो नहींं ऐसी रेखा◾अयोध्या में छात्रा की हत्या के आरोप में प्रधानाध्यापक व दो कर्मचारियों पर हुआ केस दर्ज ◾दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच होगी जांच ◾सेंगोल की स्थापना के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, इस तरह होगा पुरा कार्यक्रम ◾PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾

डायना पेंटी की इस तस्वीर का आम लोगों ने नहीं बल्कि बॉलीवुड बिरादरी ने बना दिया मजाक

अक्सर ऐसा होता है जब कभी भी बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं तो ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने का कोई भी मौका खाली नहीं जाने देते हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस डायना पेंटी के साथ कुछ ऐसी घटना घट गई जिसे जानने के बाद आप भी शायद ही अपनी हंसी पर कंट्रोल कर पाएंगे। 

दरअसल हुआ कुछ यूं कि डायना पेंटी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की उसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा...बिखरे बाल,परवाह नहीं। लेकिन मानों अब ऐसा लग रहा है कि डायना को ये तस्वीर फैंस के साथ साझा करना खुद पर ही भरी पड़ गई हो क्योंकि डायना की इस पोस्ट पर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ही उन्हें ट्रोल कर सेलेब्स है। 

शेयर की गयी इस तस्वीर में डायना संवारे बालों को दुबारा ठीक करती नजर आ रही है, जो कि पहले से ही ठीक है। डायना को ट्रोल करनेवाले स्टार्स में अदिति राव हैदरी, दीया मिर्जा, सोनू सूद और पुनीत मल्होत्रा शामिल हैं। तो आइए देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने डायना की तस्वीर पर कमेंट्स में क्या-क्या लिखा...


-राव हैदरी ने पोस्ट के कमेंट में लिखा, "डी.. ऐसे बिखरे बाल कइयों के लिए सपना है



-अदिति राव हैदरी ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'डी... ऐसे बिखरे बाल कइयों के लिए सपना है।'


-दीया मिर्जा ने कमेंट किया, 'उह, बिखरे बाल कहां है मिस।'



-वहीं सोनू सूद ने लिखा, 'बिखरे बाल.. सीधे पार्लर से आई हो।'



तो फिल्ममेकर पुनीत मलहोत्रा ने पूछा, 'ये बिखरे बाल हैं। डायना ने भी फिर सबके कमेंट्स का जवाब दिया जो काफी मजेदार था।


डायना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अभी कुछ दिनों पहले फिल्म खानदानी सफाखाना में रैपर बादशाह के साथ शहर की लड़की गाने में नजर आई थी।



वहीं डायना की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही कुनाल देशमुख की रोमांटिक फिल्म शिद्दत में सन्नी कौसल,राधिका मदान और मोहित रैना के साथ दिखाई देंगी।