शुक्रवार की सुबह इस खबर ने देशभर की आम जनता को एक राहत की सांस लेने का मौका दिया जब पता कि हैदराबाद पुलिस ने सनसनीखेज एनकाउंटर में हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपियों को ढेर कर दिया है।
हैदराबाद पुलिस के इस कारनामे पर देशभर की महिलाओं ने जश्न मनाकर इस एनकाउटर को न्याय करार दिया। पीड़ित परिवार ने भी बयान दिया कि पुलिस ने उन्हें न्याय दिलाया है। जानकारी के मुताबिक़ ये एनकाउंटर ठीक उसी जगह हुआ जहां पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था।
जांच के हिस्से के रूप में क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को मौके पर ले जाया गया था, जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस एनकाउटर पर अपनी अपनी प्रतिक्रया दी है।
अशोक पंडित:
No questions should be asked & fingers raised on those #Telanganapolice personnel’s who have shot all 4 rapists & killers. Instead should be awarded with the highest police awards for their act of bravery. #justiceforpriyanakareddy achieved.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 6, 2019
मशहूर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करके लिखा - तेलंगाना पुलिस की कार्यवाही पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए। उन्होंने जघन्य आरोपियों को मार गिराया। पुलिस को इस बहादुरी के लिए सामान मिलना चाहिए।
स्वरा भास्कर :
This is not justice. This is the police breaking the law . It’s dangerous. The legal system exists for a reason. https://t.co/5aoSRTLt2I
— Faye DSouza (@fayedsouza) December 6, 2019
हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली स्वरा भास्कर ने पत्रकार फाये डिसूजा के ट्वीट को बिना किसी कमेंट के रिट्वीट किया है। फाये ने अपने ट्वीट में लिखा है , ' ये जस्टिस नहीं है, पुलिस ने कानून को ताक पर रखकर काम किया है , ये खतरनाक है। ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया का अर्थ है।
ऋषि कपूर:
Bravo Telangana Police. My congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 6, 2019
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट किया कि 'बहादुर तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाई।'
अनुपम खेर:
Congratulations and #JaiHo to #TelenganaPolice for shooting down the four rapists of #PriyankaReddy in an “ENCOUNTER”. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो - #जयहो।??
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 6, 2019
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा- 'बधाई और जय हो। तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया। चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो - #जयहो।
रकुल प्रीत:
How far can you run away after committing a crime like Rape .. #JusticeForPriyankaReddy #Encounter ?? thankyou #Telangana police
— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 6, 2019
अभिनेत्री रकुल प्रीत ने ट्वीट किया- 'रेप जैसे जघन्य अपराध करने के बाद कब तक दूर भाग सकते हैं। शुक्रिया तेलंगाना पुलिस।'
रंगोली चंदेल :
Rapist was shot dead at the very place he raped the innocent girl and burnt her body, WOW!! we salute our police forces and of course the government for this revolutionary step #BetiBachao #AchcheDin? https://t.co/LmNw0dexrp
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 6, 2019
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट में कहा , 'चारों रेपिस्ट को पुलिस ने मार गिराया , उसी जगह पर उसने मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसके शरीर को जला दिया, WOW !! हम इस क्रांतिकारी कदम के लिए अपने पुलिस बलों और निश्चित रूप से सरकार को सलाम करते हैं। '
रणवीर शौरी :
Perversion of the justice system cannot be the answer to dealing with perverts in society. Fixing the justice system is. ??
— रanviर_ डhoरeय_ (Ranvir Shorey) (@RanvirShorey) December 6, 2019
न्याय प्रणाली का विकृत होना समाज में विकृतियों से निपटने का जवाब नहीं हो सकता है। न्याय प्रणाली को ठीक करना जरूरी है।
डिनो मौर्या :
Justice has been served, and served well.
— Dino Morea (@DinoMorea9) December 6, 2019
अभिनेता डिनो मौर्या ने अपने ट्वीट में लिखा , ' न्याय हुआ और बेहद अच्छी तरह हुआ।