Bollywood के कई स्टार किड्स डेब्यू करने को बहुत उत्सहित है। ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार के बच्चे बिल्कुल उनकी जवानी की याद दिला देते हैं। जी हां कही ऐसे बच्चे जो Bollywood स्टार जैसे अपने बचपन में दिखते थे। अक्सर बॉलीवुड के सेलिब्रिटी बच्चे सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता की तरह सुर्खियों में बने हुए हैं। आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स की जिनके बच्चों की शक्ल उनकी जिरॉक्स कॉपी है
1.टाइगर श्रॉफ

टाइगर बिलकुल उनके पिता जैकी श्रॉफ की तरह दिखते है जैसे जैकी श्रॉफ अपनी जवानी में दिखते थे। यह बाप बेटे की शक्ल काफी हद तक मिलती है।
2.इब्राहिम अली खान

इब्राहिम अली को देखकर ऐसा लगता है कि शेफ अली खान अपने बचपन में वापस आ गए है।
3.आर्यन खान

शाहरुख़ खान व आर्यन में कई मिलती चीजे है।
4.सारा अली खान
सारा अली खान को देखकर अमृता सिंह की जवानी की याद आ जाती है।
5.आरव

आरव की शक्ल अक्षय कुमार से मिलती है।
6.आर्यन देओल

आर्यन बिलकुल अपने पापा सनी देओल की तरह है।
7.रितिक रोशन

राकेश रोशन जवानी में बिलकुल रितिक की तरह दिखते थे।
8.अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन हाइट व सूरत में बिलकुल अमिताभ बच्चन की तरह लगते है।
9.संजय दत्त
सुनील दत्त की जवानी की फिल्मे देखीं है तो उनमे वे बिलकुल संजय दत्त की तरह दिखते थे।
10.सोहा अली खान

सोहा अपनी माँ शर्मिला टैगोर पर गई है।
11.फरहान अख्तरBollywood के बहुत ही फेमस और जाने माने राइटर और गीतकार जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर इंडस्ट्री के बहुत ही टेलेंटेड एक्टर में गिने जाते हैं । अगर आप जावेद साहब की जवानी और फरहान की तस्वीर देखेंगे तो ये ही कहेंगे की फरहान तो बिलकुल अपने पिता पर ही गए हैं ।
