बॉलीवुड सितारे वैसे तो अपनी फिल्मो और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते है। लेकिन कई बार ये सितारे किसी अच्छे काम के लिए एकजुट होकर मदद करने के लिए भी जाने जाते है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जो अक्सर परेशान, गरीब और जरूरमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। एक बार फिर से बॉलीवुड के कई सितारे एक बीमार बच्चे की मदद के लिए आगे आए हैं। साथ ही अपने फैंस से इस बच्चे की मदद करने के लिए अपील कर रहे हैं।
दरअसल, 3 साल का अयांश गुप्ता नाम का एक बच्चा दुर्लभ बीमारी के गुजर रहा है। उस बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी नाम की बीमारी है, जो बहुत कम लोगों को होती है। अयांश गुप्ता के लिए इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत है। ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारे अयांश गुप्ता के इलाज में मदद करने के लिए आगे आए हैं।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अयांश गुप्ता की मदद करने लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, '#SaveAyaanshGupta यह लड़का स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित है। इस बच्चे को दुनिया की सबसे महंगी दवा की जरूरत है। इस बच्चे के इलाज में 16 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। आपका दान इनकी मदद कर सकता है। डोनेशन का लिंक कमेंट बॉक्स में डाल दिया गया है।'#SaveAyaanshGupta, he has been suffering from Spinal Muscular Atrophy & needs the world’s most expensive drug. His treatment would cost around ₹16,00,00,000. Your donation can help them🙏🏼
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 14, 2021
Sharing donation links in the comments.
वहीं अनिल कपूर ने ट्विटर पर अयांश की मदद के लिए लिखा, 'अयांश गुप्ता को बचाने में मदद करें, हर एक छोटा योगदान मायने रखता है।' एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी अयांश गुप्ता के लिए फैंस से मदद करने की अपील की है।Help save little Ayaansh... every bit counts! #PleaseDonate #SpreadTheWord #SaveALife https://t.co/HPjTQbZ5mL
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 15, 2021
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के एक्टर सनी सिंह ने अपने ट्वीट में अयांश गुप्ता के लिए लिखा, 'छोटे अयांश को हम सभी से मदद की जरूरत है! इस दुर्लभ जीवन की खतरनाक बीमारी से उबरने में हम उसकी मदद कर सकते हैं।'Little Ayaansh needs help from all of us! Let’s do whatever we can to help him recover from this rare life threatening disease 🙏🏻
— Sunny Singh (@mesunnysingh) April 14, 2021
Link: https://t.co/MDwTuvOPel pic.twitter.com/cuHt30m5cr
सारा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अयांश गुप्ता के लिए मदद की गुहार लगाई है। सारा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'अयांश को दुनिया की सबसे महंगी दवाई की जरूरत है, आप उसकी आखिरी उम्मीद हैं।' इनके अलावा और भी कई फिल्मी सितारों ने अयांश गुप्ता के लिए मदद की अपील की है।