BREAKING NEWS

बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल◾'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾

Ayaansh Gupta के लिए एकजुट हुआ बॉलीवुड, 16 करोड़ जुटाने के लिए लगाई डोनेशन की गुहार

बॉलीवुड सितारे वैसे तो अपनी फिल्मो और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते है। लेकिन कई बार ये सितारे किसी अच्छे काम के लिए एकजुट होकर मदद करने के लिए भी जाने जाते है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जो अक्सर परेशान, गरीब और जरूरमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। एक बार फिर से बॉलीवुड के कई सितारे एक बीमार बच्चे की मदद के लिए आगे आए हैं। साथ ही अपने फैंस से इस बच्चे की मदद करने के लिए अपील कर रहे हैं।

दरअसल, 3 साल का अयांश गुप्ता नाम का एक बच्चा दुर्लभ बीमारी के गुजर रहा है। उस बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी नाम की बीमारी है, जो बहुत कम लोगों को होती है। अयांश गुप्ता के लिए इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत है। ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारे अयांश गुप्ता के इलाज में मदद करने के लिए आगे आए हैं। 

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अयांश गुप्ता की मदद करने लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, '#SaveAyaanshGupta यह लड़का स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित है। इस बच्चे को दुनिया की सबसे महंगी दवा की जरूरत है। इस बच्चे के इलाज में 16 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। आपका दान इनकी मदद कर सकता है। डोनेशन का लिंक कमेंट बॉक्स में डाल दिया गया है।'

वहीं अनिल कपूर ने ट्विटर पर अयांश की मदद के लिए लिखा, 'अयांश गुप्ता को बचाने में मदद करें, हर एक छोटा योगदान मायने रखता है।' एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी अयांश गुप्ता के लिए फैंस से मदद करने की अपील की है। 

फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के एक्टर सनी सिंह ने अपने ट्वीट में अयांश गुप्ता के लिए लिखा, 'छोटे अयांश को हम सभी से मदद की जरूरत है! इस दुर्लभ जीवन की खतरनाक बीमारी से उबरने में हम उसकी मदद कर सकते हैं।'

सारा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अयांश गुप्ता के लिए मदद की गुहार लगाई है। सारा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'अयांश को दुनिया की सबसे महंगी दवाई की जरूरत है, आप उसकी आखिरी उम्मीद हैं।' इनके अलावा और भी कई फिल्मी सितारों ने अयांश गुप्ता के लिए मदद की अपील की है।