बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी 7 फरवरी को जन्मो-जन्मो के लिए एक दूसरे के हो गए। दोनों की शादी इस कदर पूरे बॉलीवुड में चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं कि हर एक की जबान पर इन्ही की शादी के ऑउटफिट्स, फ़ूड, डेकोरेशन यही सब छाये हुए हैं। इनकी शादी में गेस्ट लिस्ट में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल थे।
जहाँ एक और इनकी शादी में नो-फ़ोन पालिसी को फॉलो किया था जिसके कारण इनके फैंस इनकी शादी से जुडी हर अपडेट जानने के लिए बेक़रार हो रहे थे लेकिन फिर शादी की देर रात कियारा और सिड ने अपनी शाही शादी की तस्वीरें और वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर साझा कर दिए हैं, लेकिन अब तक भी उनके प्री वेडिंग फंक्शन की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आ पाई है। लेकिन अब कियारा के भाई मिशाल आडवाणी ने संगीत नाइट का एक बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया है।
मिशाल ने शेयर किया संगीत नाइट का वीडियो
जहाँ एक ओर फैंस इनकी शादी से जुडी हर एक चीज़ जानने के लिए बेकरार हैं तो वही उनकी बेकरारी को थोड़ा कम करते हुए कियारा आडवाणी के भाई मिशाल ने संगीत नाइट का एक प्यारा सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहन के लिए एक खास परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह दिख रहा है कि मिशाल स्टेज पर हैं और परफॉर्म कर रहे हैं। साथ ही कियारा के भाई ने भी बॉलीवुड डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि मिशाल के आसपास सब कुछ लाइटों से सजा हुआ है, लेकिन यहां कियारा और सिड नहीं दिखाई दे पा रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कियारा के भाई मिशाल ने कैप्शन में लिखा, "तेरी आंखों से याद आया मेरी बातों में प्यार।" यह उनके गाने की एक लाइन हैं, जिसे वह अपनी बहन और जीजू के लिए गुनगुना रहे हैं। इस वीडियो पर भाई को प्यार जताती कियारा ने रेड हार्ट इमोजी कमेंट किया है। इसके अलावा भी कई लोग कियारा के खास दिन पर किए गए मिशाल के इस परफॉर्मेंस को बेहद पसंद कर रहे हैं।
दिल्ली-मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
बता दें कि जहाँ सिड और कियारा ने 7 फरवरी को शादी की थी। तो उसी के अगले दिन दोनों को पहली बार पति-पत्नी के रूप में जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जिस दौरान दोनों बेहद सुंदर लग रहे थे। जैसलमेर से ये कपल सिद्धार्थ के होमटाउन दिल्ली पहुंचे के लिए रवाना हो रहा था, जहां मल्होत्रा परिवार ने शानदार तरीके से नयी बहु कियारा का स्वागत किया। वहीं, 10 फरवरी को कपल ने दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की और अब यह कपल 11 फरवरी यानी आज मुंबई में अपने ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी में लगा हुआ हैं।