रमदान का महीना चल रहा है। आम लोगो के साथ साथ कई मुस्लिम सेलिब्रिटीज भी इस महीने में रोज़े रखते और इबादत करते है। रोज़े में पूरा दिन न कुछ खाना होता है और न पानी ही पि सकते है। सूरज उगने के बाद और डूबने से पहले तक बिना कुछ खाये पिए ही रोज़ा रखा जाता है। इसके आलावा लोग खुदा की इबादत में भी मन लगाते है।
रोज़े के इस पुरे महीने में कई सेलेब्स है जो अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे है और स्वादिष्ट खाने का लुत्फ़ भी उठा रहे है। इस मंथ वह अपनी डाइटिंग को पूरी तरह इग्नोर करके पुरे दिन के रोज़े के बाद इफ्तारी के टाइम तरह तरह के स्वादिष्ट खानो का लुत्फ़ उठाते है।
गौहर खान भी इन दिनों यही कर रही है। बिग्ग बॉस सीजन 7 की विनर और जानी मानी एक्ट्रेस गौहर खान हर साल रमदान में रोज़े रखती है और अपने फैंस के साथ अपने एक्सपीरियंस शेयर करती रहती है। हाल ही में गौहर ने एक वीडियो पोस्ट करके बताया की उनका रमदान का एक्सपीरियंस केसा है। गौहर ने बताया की कुछ लोग उनसे पूछते है की रमदान में खाने को देखकर भी भुख पर काबू कैसे पा लेती है एक्ट्रेस ?
जिसके जवाब में गौहर ने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में एक "रियलिटी vs एक्सपेक्टैशन " वाला एक वीडियो शेयर किया जिसमे दिखाया गया कि रियलिटी में एक रोज़ा रखने वाला खाने को देख कर केसा महसूस करता है और जबकि लोग उसके बारे एक्सपेक्ट कुछ और ही कर लेते है।
इस वीडियो में गौहर ने वीडियो में सूट पहना है और उनके सामने टेबल पर स्वादिष्ट खाना रखा हुआ है , खाने को देखकर एक सीन में वह हांफती नज़र आ रही जो एक्सपेक्टेशन को दिखा रहा है तो वही रियलिटी वेक सीन में वह काफी सहज और नार्मल बेहवे कर रही है। उन्होंने कहा कि "ऐसा कुछ नहीं होता। हम खाना बनाते है उसे serve करते है और इफ्तार के टाइम इत्मीनान ने कहते है।
रमदान मुकबारक़ "