Cannes Film Festival 2024: TMKOC फेम दीप्ति साधवानी ने कान्स में खींचा सबका ध्यान, देखिए तस्वीरें Cannes Film Festival 2024: TMKOC Fame Deepti Sadhwani Caught Everyone's Attention In Cannes, See Photos

Cannes Film Festival 2024: TMKOC फेम दीप्ति साधवानी ने कान्स में खींचा सबका ध्यान, देखिए तस्वीरें

कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है इस बार कान्स 14 मई को फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहा है इस फिल्म फेस्टिवल में इंडिया से भी कई टीवी और बॉलीवुड स्टार्स रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाते नजर आए। कान्स में पहले दिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आई एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया। टीवी एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने इस साल कान्स में अपना डेब्यू किया है पहली ही बार में एक्ट्रेस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया रेड कार्पेट पर दीप्ति ने शानदार एंट्री की, कान्स के रेड कार्पेट पर दीप्ति साधवानी ऑरेंज कलर की ड्रेस पहने उतरी, एक्ट्रेस ने अब तक का सबसे लंबा टेल पहनकर कान्स में एंट्री की है एक्ट्रेस का नेट गाउन और सबसे लंबा टेल के साथ मैसी बन काफी जच रह था। दीप्ति साधवानी ने सोशल मीडिया पर कान्स के रेड कार्पेट पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं एक फोटो में एक्ट्रेस कार में बैठी हुई हैं और दीप्ति के चेहरे पर गजब का नूर दिख रहा है दीप्ति साधवानी ने कान्स के रेड कार्पेट के अलावा भी अपना एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी कातिल अदाएं दिखाई हैं। इस फोटो में दीप्ति सीढ़ियों पर खड़ी होकर अपनी अदाएं दिखा रही हैं एक्ट्रेस ने इतनी सारी फोटोज शेयर करने के बाद एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि कान्स में आना उनका एक बहुत बड़ा सपना था, जो आज पूरा हो गया है।

image 6018802 1 image 3738236 1 image 7071574 image 9528384 image 3477353 image 4177579 image 3361491 image 6278499 1 image 9651058 image 3216859 1 image 5330290 image 3979228 image 974918 1 image 324160 1 image 7091526 1 image 8694858 image 8818214 image 9806212 2 image 6421160 image 9321191 image 9474698 image 6700672 1

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।