साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की मच-अवेटेड फिल्म लाइगर
सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म के ट्रेलर समेत सारे
गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जो लोगों को काफी
पसंद भी आए हैं। वहीं फिल्म की स्टार कास्ट जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी
बीच फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है जो किसी भी फिल्म
की रिलीज के लिए सबसे जरूरी होता है। हालांकि कुछ डायलॉग्स पर आपत्ति जताते हुए
उन्हें म्यूट या फिर रिप्लेस करवा दिया गया है।
बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन ने विजय देवरकोंडा की फिल्म को बिना
किसी विजुअल कट के 'यू/ए' सर्टिफिकेट दे दिया है। इसका मतलब साफ है कि
फिल्म के किसी भी इंटीमेट सीन पर कोई कैंची नहीं चलाई गई है, वहीं एक्शन दृश्यों में भी कोई बदलाव या कट
नहीं लगाया गया है। हालांकि इन सब के अलावा फिल्म से कुछ डायलॉग्स को म्यूट करने
या फिर उनमें बदलाव करने को कहा गया है।
दरअसल, सेंसर बोर्ड ने 'लाइगर' के एक डायलॉग को बदलकर 'लीजेंड तेरा चमचा
है या तू उसका चमचा है' से रिप्लेस कर
दिया है। इसी के साथ साइकिल ठोको शब्द को म्यूट करवा दिया गया है। इसके अलावा
फिल्म में अन्य छह जगहों पर भी कई शब्दों को म्यूट किया गया है जो अपशब्द की
श्रेणी में आ सकते थे। इसके अलावा फिल्म के बीच में मिडिल फिंगर बाले दृश्य में
ब्लर करने को कहा गया है।
खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने नए
नियमों के अनुसार शुरुआती स्लेट में फिल्म का पूरा नाम 'लाइगर साला क्रॉस ब्रीड' का हिंदी में उल्लेख किया है। वहीं ब्रिटिश उपन्यासकार
डेविड मिशेल के एक कोट को भी ओपनिंग स्लेट में शामिल करने को कहा गया है। अब जबकि
फिल्म से किसी भी दृश्य को हटाया या काटा नहीं गया है तो यह फिल्म पहले की तरह ही
2 घंटे 20 मिनट की रहेगी। जानकारी के मुताबिक निर्माताओं को बोर्ड की तरफ से ये
सर्टिफिकेट 17 अगस्त को सौंपा गया था।
लाइगर का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने किया है। इस फिल्म
में विजय एक फाइटर के रोल में नजर आने वाले हैं और राम्या कृष्णन उनकी मां के
किरदार में दिखेंगी। फिल्म में माइक टायसन भी कैमियो किरदार में नजर आएंगे। करण
जौहर द्वारा सह निर्मित 'लाइगर' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।