टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर छवि मित्तल ने कुछ देर पहले अपने फैंस के साथ एक बड़ी ही शॉकिंग न्यूज़ शेयर की है। ये खबर सुनकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, एक्ट्रेस एक बड़ी ही गंभीर बीमार से जूझ रही है जिसका खुलासा अब उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये किया है।
ये कोई छोटी- मोटी बीमारी नहीं बल्कि कैंसर है। जी हां, छवि मित्तल ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही है। इस बात को खुद छवि ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये कन्फर्म किया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर एक लम्बा नोट लिखा जिसे देख उनके दोस्त और सभी चाहने वाले टेंशन में आ गए है।
एक्ट्रेस ने अपने इस इमोशनल पोस्ट में लिखा, 'डियर ब्रेस्ट, यह आपके लिए एक अप्प्रेसिअशन पोस्ट है। पहली बार मैंने आपका जादू देखा था जब आपने मुझे बहुत खुशी दी थी.. लेकिन आपकी इम्पोर्टेंस तब बढ़ गयी जब आपने मेरे दोनों बच्चों को फीड कराया। आज मेरी बारी है आपके साथ खड़े होने की जब आप में से कोई एक कैंसर से लड़ रहा है।'
छवि ने आगे लिखा, 'ऐसा होना सबसे अच्छी बात नहीं है, लेकिन इससे में अपना होंसला नहीं टूटने दूंगी। यह आसान नहीं होगा, लेकिन यह कठिन नहीं होना चाहिए। हो सकता है कि मैं फिर पहले जैसी न दिखूं, लेकिन इससे मुझे अलग महसूस कराने की जरूरत नहीं है। सभी ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर के लिये चीयर्स.. आपको पता नहीं है कि आज मैं आपसे कितनी प्रेरणा लेती हूं। और साथ ही, आप में से उन लोगों के लिए जो पहले से ही जानते हैं, इतना सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया। आपके द्वारा की जाने वाली हर कॉल, आपके भेजे गए सभी मैसेज, आपका मुझसे हर बार मिलने आना मायने रखता है और इससे ही फर्क पड़ता है।'
अब इस पोस्ट के बाद सभी लोग छवि के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे है। साथ ही एक्ट्रेस की हिम्मत भी बढ़ा रहे है। बता दे, छवि मित्तल, कृष्णादासी, 3 बहूरानियां और घर की लक्ष्मी बेटीयां जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। टीवी में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने SIT नाम के यूट्यूब चैनल की शुरुआत की।
यूट्यूब वीडियोज के जरिये छवि ने टीवी से ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की और लोगों की फेवरेट ब्लॉगर बन गई। अब उम्मीद है कि जल्द से जल्द कैंसर को मात दे देंगी और अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर करेंगी।