गलोबल स्टार प्रियंका
चोपड़ा ने साल 2018 में अपने से करीब 10 साल छोटे मशहूर हॉलीवुड सिंगर निक जोनस के
साथ शादी की थी। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की काफी चर्चा रही, लेकिन
साथ साथ कई लोगों को इनकी शादी का मजाक बनाते भी देखा गया। इसी तरह से इंटरनेशल
कॉमेडियन हसन मिन्हाज को इनकी शादी का मजाक बनाना काफी भारी पड़ गया, जिसके चलते मलाला
यूसुफजई ने उन्हें अनफॉलो ही कर दिया है।
प्रियंका चोपड़ा और मलाला यूसुफजई के बीच बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं है। ये दोनों एक दूसरे से बड़े ही प्यार से मिलते है और साथ ही एक दूसरे के काम की भी काफी रिसपेक्ट करते है। इसी तरह से जब मलाला को पता चला कि कॉमेडियन हसन मिन्हाज ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी का मजाक बनाया तो उन्होंने अपनी दोस्त के लिए स्टैंड लेते हुए इंस्टाग्राम से हसन मिन्हाज को अनफॉलो कर दिया।
प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो इंस्टाग्राम पर हसन मिन्हाज को अनफॉलो करने पर मलाला की तारीफ कर रही है। प्रियंका चोपड़ा इस पोस्ट के साथ लिखती है, ‘वही लड़की वही मलाला! सोचिए उन्होंने (हसन मिन्हाज) फनी होने से ज्यादा छोटे होने को प्राथमिकता दी'। मलाला के हसन को अनफॉलो किए जाने के बाद अब हसन ने भी एक वीडियो शेयर किया है।
अपने इस वीडियो में हसन कहते है,‘4 अक्टूबर को मैंने नोबल पीस प्राइज विजेता मलाला का मजाक बनाते हुए कहा था कि वो मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं और मैं उन्हें फॉलो नहीं करता। फिर 5 अक्टूबर को, उन्होंने रिएक्ट किया और अपने फॉलोवर्स से पूछ रही थी कि यह आदमी कौन हैं? एक रनऑफ करने के बजाय, उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया’।इसके साथ ही इस वीडियो में मलाला से माफी मांगते हुए हसन कहते है, ‘आई एम सॉरी मलाला, मुझे फॉलो करो। हालांकि मुझे नहीं पता कि मैं आपका फॉलो करूंगा या नहीं। मैं बहुत छोटा हूं’ ।
बता दें कि हसन मिन्हाज ने हाल में एक इवेंट के दौरान प्रियंका और निक की शादी का मजाक उड़ाते हुए उनकी शादी को फर्जी बताया था। साथ ही मलाला यूसुफजई की ओर से उन्हें फॉलो किए जाने को लेकर जोक किया था, जिससे नाराज होकर अब मलाला ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है। अब हसन की इस अपील के बाद मलाला उन्हें दोबारा से फॉलो करती है या नहीं, ये तो शायद वो खुद ही बेहतर जानती है, लेकिन जिस तरह से मलाला ने प्रियंका चोपड़ा के लिए स्टैंड लिया, उनका ये अंदाज हमारी देसी गर्ल को तो बेहद पसंद आया है।