साउथ स्टार विजय देवरकोंडा
इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में एक्टर की फिल्म लाइगर बड़े
पर्दे पर रिलीज हुई है। पैन इंडिया के तहत रिलीज हुए इस फिल्म के जरिए विजय ने
बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं, लाइगर से अनन्या पांडे ने भी साउथ इंडस्ट्री
में कदम रखा है। फिल्म की बात करें तो बाक्स आफिस पर अभी कुछ खास कमाल नहीं दिखा
सकी है। सोशल मीडिया पर तो एक्टर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों को फिल्म
में विजय का हकलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। इसी बीच विजय ने किंग खान को
लेकर ऐसा बयान दे दिया कि एक्टर की हर तरफ चर्चा हो रही है।
एक्टर विजय दोवरकोंडा ने एक
इंटरव्यू में बताया कि वो शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन है। विजय भी इंडस्ट्री में
आउटसाइडर है इसलिए वो शाहरुख से बहुत कुछ रिलेट कर पाते हैं। लेकिन एक्टर ने इस
बीच शाहरुख को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि सोशल मीडिया पर एक्टर का जमकर मजाक बनाया
जा रहा है। दरअसल एक्टर ने इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख हमेशा से उनके लिए प्रेरणा थे वो किंग खान को देखकर सोचते थे कि अगर वह कर सकते
हैं तो मैं क्यों नहीं?।
वहीं, शाहरुख खान के पुराने इंटरव्यू (जिसमें
उन्होंने कहा था कि वह आखिरी सुपरस्टार हैं) को याद करते हुए विजय देवरकोंडा ने
कहा, "जब मैंने उनका इंटरव्यू
देखे तो मुझे याद है मैं शाहरुख खान से यह कहना चाहता था कि शाहरुख आप गलत हो,
आप आखिरी सुपरस्टार नहीं हैं, क्योंकि अब मैं आ रहा हूं।"
इस बयान के बाद
से विजय ट्रोल्स के निशाने पर आ गए है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी खिल्ली उड़ा
रहे है। एक यूजर ने लिखा कि, विजय देवरकोंडा नहीं कह रहे हैं कि शाहरुख खान गलत थे
जब उन्होंने कहा कि वह सितारों में आखिरी हैं !!! और उसने अभी अपना करियर शुरू
किया है! एलओएल मुझे पता है कि वह एक बड़ा(विजय) सितारा है लेकिन चलो! यह शाहरुख है! शाहरुख खान! वह STARS में अंतिम है! वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि क्या आपको लगता
है कि फिल्मों के साथ जो नाम आया वह दुनिया भर में ख्याति है?।
एक और यूजर ने लिखा कि 'जेन-जेड' के इन घटिया
अभिनेताओं को देखने के बाद, मैं यह कह सकता हूं कि शाहरुख खान जैसा कोई आ
ही नहीं सकता। वह आदमी वास्तव में सितारों में आखिरी है। सबसे महान था, है कभी भी होगा।