बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर लगातार लीगल ट्रबल में फंसते जा रहे है। कुछ दिनों पहले उनकी हाउस पार्टी के वीडियो की वजह से उन्हें समन भेजा गया था। करण पर इलज़ाम था कि उन्होंने अपने घर में जो बाकी सेलेब्स के साथ पार्टी की थी उसमे ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। अब करण एक बार फिर क़ानूनी पचड़े में पड़ गए है।
दरअसल, करण की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' जबसे रिलीज हुई है, तब से वो विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म को लेकर इंडियन एयर फोर्स पहले ही आपत्ति जता चुका था। अब इंडियन सिंगर राइट एसोसिएशन (इसरा) ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के खिलाफ एक केस फाइल किया है।
इसमें इसरा ने शिकायत की है कि गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में परफॉर्मेंस को कमर्शियली यूज किया गया है। इसके चलते उन्हें रॉयल्टी मिलनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस को इसरा द्वारा दायर किए गए याचिका के बाद समन जारी किया है। सिंगर एसोसिएशन का कहना है, 'फिल्म राम लखन का गाना ए जी ओ जी, फिल्म खलनायक का गाना चोली के पीछे क्या है और फिल्म कुछ कुछ होता है का गाना साजन जी घर आए को कमर्शियली यूज किया गया है।'
इस पर बचाव पक्ष ने कहा है, 'ये परफॉर्मेंस लाइव नहीं थे। इसके चलते इसमें रॉयल्टी का कोई मामला नहीं बनता है।' इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि गाने के लाइसेंस म्यूजिक कंपनी से लिए गए थे।