Aamir Khan के बेटेजुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक Court Bans The Release Of Aamir Khan's Son Junaid Khan's Debut Film 'Maharaj'

Aamir Khan के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी। फिल्म रिलीज से पहले ही अपने कंटेंट के कारण विवादों में घिरी हुई है। वहीं अब गुजरात हाई कोर्ट से इस फिल्म पर रोक का फैसला आ गया है। जुनैद खान की फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार थी। चलिए जानते हैं क्या हैं मामला

  • फिल्म के कंटेंट पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप
  • हाई कोर्ट ने 18 जून तक महाराज के ओटीटी और मीडिया प्रसारण पर लगा दी है रोक

Untitled Project 3 8

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है बता दें जुनैद खान की फिल्म महाराज के कंटेंट को लेकर कुछ सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जाहिर की थी। उन्होंने अदालत से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अपील करते हुए याचिका दायर की थी। बता दें इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें कुछ ऐसी चीजें हैं जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं

फिल्म के कंटेंट पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप

महाराज 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली थी। 13 जून को फिल्म की रिलीज पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। महाराज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये फिल्म वैष्णव समुदाय के एक धार्मिक प्रमुख के इर्द-गिर्द घूमती है। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने अदालत से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अपील की थी, क्योंकि ये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

‘महाराज’ की रिलीज पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक

महाराज को लेकर गुरुवार को अहमदाबाद और मुंबई उच्च न्यायालयों में सुनवाई हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात हाई कोर्ट ने फिल्म पर 18 जून तक के लिए रोक लगा दी है। ईटाइम्स में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि कुछ भक्तों और पुष्टिमार्गीय वैष्णव पंथ के अनुयायियों ने गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जिस पर उच्च न्यायालय ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, फिल्म महाराज के निर्माता यश राज फिल्म और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया। हाई कोर्ट ने 18 जून तक के लिए महाराज के ओटीटी और मीडिया प्रसारण पर रोक लगा दी है।

फिल्म में जुनैद खान के साथ शरवरी वाघ

जुनैद खान के साथ फिल्म महाराज में जयदीप अहलावत और शरवरी वाघ भी अहम किरदार निभा रहे हैं। महाराज के अलावा जुनैद एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस सई पल्लवी नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग जापान के खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।