बाहुबली एक्टर प्रभास की आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। मशहूर डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का टीजर बीते साल रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों को काफी निराश किया। कई जगह पर इस फिल्म को लेकर विरोध भी होता नजर आया था। वहीं, अब फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, 6 महीने पहले एडवोकेट राज गौरव ने फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म में हिंदू देवताओं, भगवान राम और हनुमान को गलत तरीके से चित्रित करके हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इसके अवाला उन्होंने फिल्म के रिलीज होने पर भी रोक की मांग की थी। वहीं अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया।
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को फिल्म 'आदिपुरुष' के मेकर्स के खिलाफ दायर मुकदमे को ये कहते हुए खारिज कर दिया है कि याचिकाकर्ता इसे वापस लेना चाहता है। अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल जज अभिषेक कुमार ने याचिकाकर्ता की दलीलों को ध्यान में रखते हुए इस मुकदमे को वापस ले लिया। राज गौरव ने अनुरोध किया कि उन्हें मामले को वापस लेने की अनुमति दी जाए।
राज गौरव ने अपनी याचिका वापस लेने को लेकर कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म आदिपुरुष की रिलीज को स्थगित कर दिया है और मेकर्स फिल्म में कुछ बदलाव करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में अदालत ने आदेश दिया, "बयान के मद्देनजर, मौजूदा मुकदमे को वापस ले लिया गया है।"
बता दे कि आदिपुरुष में साउथ एक्टर प्रभास के अलावा कृति सेनॉन, सैफ अली खान और सनी सिंह अहम रोल में नजर आएंगे। प्रभास फिल्म में भगवान राम और कृति माता सीता के किरदार में दिखेंगी। वहीं, लक्ष्मण के किरदार में सोनू के टीटू की स्वीटी फेम एक्टर सनी सिंह नजर आएंगे। सैफ अली खान फिल्म में रावण का रोल प्ले करते दिखेंगे।