आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर कई दिनों से विवाद जारी है। जिसके चलते अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली और फिल्म के राइटर की मुश्किले बढ़ती हुई नज़र आ रही है। लगातार विरोध के बीच मुंबई की अदालत ने आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली और फिल्म के राइटर को समन भेजा है और हाजिर होने का आदेश दिया हैं।
मुंबई की एक चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सभी को 21 मई को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है। ऐसे में साफ है कि इन लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है। अब देखना होगा कि कोर्ट के समन के बाद आलिया और संजय पहुंचते हैं कि नहीं। फिल्म रिलीज से पहले लगातार मुसीबतों में घिरी हुई है।
आपको बता दें कि शिकायतकर्ता यानी गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे ने आरोप लगाया है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से उनके परिवार की बदनामी हो रही है। कहा गया है कि फिल्म में गलत तथ्य दिखाए गए हैं और मानहानि का यह केस दर्ज करवाया था।
बाबू रावजी का कहना है कि हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' में लिखी बातें सच नहीं हैं। ऐसे में संजय लीला भंसाली ने झूठे तथ्यों को आधार बनाकर फिल्म बनाई है। बाबू रावजी इससे पहले सेशंस कोर्ट भी गए थे। उन्होंने वहां फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट ने उनकी गुहार को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि किताब 2011 में रिलीज हुई थी और वह अब 2020 में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।