BREAKING NEWS

केरल UDF राहुल गांधी के सपोर्ट में करेगी सत्याग्रह,अडाणी मुद्दे को दबाने का लगाया आरोप◾ BSP के खिलाफ दुष्प्रचार से होशियार रहे दलित समाज - मायावती◾BRS नेता ने PM Modi की डिग्रियों का उड़ाया मजाक◾कांग्रेस 4 अप्रैल की बैठक के बाद कर्नाटक के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी- सिद्धरमैया◾उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान देने वाले नारायण राणे को कोर्ट ने बरी किया◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे में 'सावरकर गौरव यात्रा' का किए नेतृत्व◾भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर ने 2021-22 में बजट का 20 प्रतिशत कम उपयोग किया'◾NSA अजित डोभाल ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक ◾भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ को लेकर केजरीवाल पर बोला हमला ◾7 अप्रैल को गौहाटी उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जयंती समारोह को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी संबोधित ◾महाराष्ट्र : शिंदे गुट और बीजेपी ने ठाणे में निकाली सावरकर गौरव यात्रा, भगवा लुक में नजर आए कार्यकर्ता◾शशि थरूर ने कहा- कांग्रेस वास्तविक ‘केंद्र बिंदु’, छोटे दलों को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने को प्रेरित करता◾Bihar News: हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बंगाल के रास्ते पर जा रहा राज्य◾सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन◾पाकिस्तान में मंहगाई से बेहाल जनता, मार्च में दर्ज की गई सबसे ज्यादा महंगाई◾दिल्ली में कोरोना का अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग◾अनुराग ठाकुर ने TMC पर साधा निशाना, कहा- 'क्या हिंदुस्तान में अब ये होगा कि हम कहीं जलूस निकाल सकते हैं और कहीं नहीं'◾'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾

Vijay Deverakonda और Ananya Pandey का डांस वीडियो वायरल, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। विजय और अनन्या अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे है।

हाल ही, में ही दोनो स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीड़ियो शेयर की है जिसमें दोनो अपनी फिल्म के गाने 'आफत' में एक साथ थिरकते नजर आ रहे हैं, और यह वीडियो उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है, वह वीडियो पर खूब कॉमेंट भी कर रहे है।

विजय देवेरकोंडा  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक डांस वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा, " हैशटैग आफत कोरियोग्राफरों के साथ।" वीडियो में विजय और अनन्या के साथ उनके कोरियोग्राफर पीयूष भगत और शाजिया समजी डांस स्टेप करते दिख रहे हैं। वीडियो में सब लाइगर के गाने आफत पर डांस कर रहे है।

यह डांस वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर फैंस खूब कॉमेंट भी कर रहे हैं। इस पर एक फैन ने कमेंट किया, ''वाट लगा देंगे इस लिट्।" एक अन्य ने कहा, "सर माइंड ब्लोइंग सॉन्ग फैंटास्टिक।" एक और फैन ने कहा, " विजय भाई टू गुड।" विजय और अनन्या लाइगर का प्रमोशन अलग-अलग शहरों में जाकर कर रहे हैं।

इस फिल्म में विजय और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णण, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, अली, गेटअप स्रिनू और मकारंद देशपांडे अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं। इन सबके अलावा हॉलीवुड के सुपरस्टार और किक बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन फिल्म में कैमियो करते दिखने वाले हैं। यह उनकी भी विजय की तरह पहली बॉलीवुड फिल्म हैं। वहीं इस फिल्म के साथ अनन्या पांडे साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।