बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर हमेशा नेपोटिज्म के मुद्दे से घिरे रहते हैं। वैसे तो करण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में लगातार टीवी एक्टर्स की एंट्री की खबरें सामने आ रही है।
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बीच फिल्म के लेकर एक नया अपडेट सामने आया है जिसे जानने के बाद नेटिजन्स का गुस्सा एक बार फिर करण जौहर पर फूट पड़ेंगा।करण जौहर की इस मच-अवेटेड फिल्म से दो और नए स्टारकिड्स अपने फिल्मी सफर का आगाज कर रहे हैं।
इस
फिल्म से पहले ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान बतौर एसिस्टेंट डायरेक्टर जुड़े हैं। उनकी
स्टार कास्ट के साथ कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। वहीं अब इब्राहिम के बाद दो और स्टारकिड्स धर्मा प्रोडक्शन
की फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे है।
बता दें कि
सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान
खान और फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का बेटा अरिन नेने भी इस फिल्म से जुड़ चुके हैं। खास बात ये है कि
इब्राहिम की ही तरह अरहान और अरिन भी दोनों करण की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर
की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं।
पिछले काफी समय से करण जौहर को नेपोकिड्स को काम देने की वजह से सोशल मीडिया
पर खूब ट्रोल किया जाता है। इसके बावजूद फिल्म मेकर लगातार अपने धर्मा कैम्प में
एक के बाद एक नए स्टारकिड की एंट्री करवाए जा रहे है। नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोपों के बाद भी करण अपना कुनबा बड़ा करने में लगे हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि रॉकी और प्रेम कहानी की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट
ने भी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी
करियर की शुरुआत की थी। उस फिल्म से डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने अपनी
बॉलीवुड डेब्यू किया था। ऐसे ही कई सारे स्टारकिड्स की करण फिल्म इंडस्ट्री में
एंट्री करवा चुके हैं। वहीं धर्मा के बैनर तले बन रही फिल्म बेधड़क से जल्द ही
एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं।