टीवी दुनिया की मशहूर गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी फोटोज ने सोशल मीडिया पर आग लगायी हुई है। वही अब एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में है। दरअसल, देवोलीना ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपनी शादी के प्लान को लेकर मीडिया से बातचीत की है।
अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करने वाली देवोलीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो जल्द ही शादी करने वाली हैं। देवोलीना से जब उनके बॉयफ्रेंड का नाम पूछा गया तो उन्होंने बताने से मना कर दिया। उन्होंने नाम ना बताने की वजह भी बताई है। इससे पहले भी देवोलीना बिग बॉस 14 में जाहिर कर चुकी हैं कि वो किसी को डेट कर रही हैं लेकिन एक्ट्रेस ने उसका नाम नहीं बताया था।
देवोलीना ने शादी को लेकर कहा, 'हम दोनों इसी साल शादी की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन अब हमने इसे अगले साल तक पोस्टपोन कर दिया है। मैं इस महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रही हूं ताकि मैं शादी को लेकर प्लान कर सकूं। फिलहाल मैं अपने रिलेशनशिप में बहुत खुश हूं, लेकिन आपको नहीं पता कब क्या हो जाए। मैं लाइफ और सिचुएशन को समझने में समय ले रही हूं। हालांकि मेरा पार्टनर काफी समझदार और सपोर्टिव है, लेकिन किसी को नहीं पता कि आने वाले समय में क्या हो जाए। मैं वैसे भी उनमें से नहीं हूं जो चीजें छिपाऊं। एक बार मैंने शादी करने का फैसला ले लिया तो मैं सभी को बता दूंगी।'
वही, देवोलीना से जब बॉयफ्रेंड का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी नहीं बता सकती। देवोलीना ने कहा, 'मैं अभी अपने पार्टनर का नाम बताने के लिए तैयार नहीं हूं। वह भी पब्लिक में अपना नाम आने में कम्फर्टेबल नहीं है क्योंकि वह इस इंडस्ट्री से नहीं हैं। अगर सबको उनके बारे में पता चल गया तो सोशल मीडिया पर सब उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजेंगे जो कि हम नहीं चाहते। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को कवर करके ही रखना चाहती हूं।'