BREAKING NEWS

किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾

हॉस्पिटल बेड से सामने आई धनश्री वर्मा की फोटो, युजवेंद्र चहल के रिएक्शन पर अटकी सबकी निगाहें

मशहूर कोरियोग्राफर और टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। धनश्री अपनी फोटो और वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। धनश्री इन दिनों हॉस्पिटल में हैं जहां उनकी सफल सर्जरी हुई है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को दी है। उनकी पोस्ट पर उनके पति युजवेंद्र चहल का भी रिएक्शन आया है जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

दरअसल, डांस करते हुए धनश्री के घुटने में चोट लग गई थी और तभी से उनको चलने में दिक्कत हो रही थी। इस वजह से ही वह बीते काफी दिनों से इंस्टाग्राम से गायब हो गई थीं। धनश्री का एक लिंगामेंट टूट गया था जिस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी। धनश्री ने हॉस्पिटल बेड से अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

धनश्री ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह हॉस्पिटल बेड पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सफल सर्जरी- हर सेटबैक एक सेटअप की वापसी के लिए होता है। पहले की तुलना में मजबूत वापसी के लिए जा रही हूं क्योंकि यह भगवान की योजना है। प्रदर्शन अपग्रेड। नई एसीएल लोडिंग। आपकी सभी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। लव यू।"

कोरियोग्राफर की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। धनश्री की पोस्ट पर चहल ने भी कमेंट किया है, उन्होंने दिल वाली इमोजी बनाते हुए लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ वाइफी।' वहीं चहल के कॉमेंट के बाद कुछ यूजर्स एशिया कप में उनकी गेंदबाजी को लेकर मजाते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। इनके अलावा भारतीय स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने भी कॉमेंट किए हैं।

बता दें कि इस समय युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के साथ यूएई में हैं, यहां टीम इंडिया एशिया कप 2022 सीजन खेल रही है। अपनी चोट और सर्जरी की वजह से ही धनश्री अपने पति के साथ दुबई नहीं गई हैं। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि धनश्री की सर्जरी कहां पर हुई है। वैसे बीतों दिनों धनश्री और युजवेंद्र की तलाक की खबरें भी जोरों पर थी, मगर फिर दोनों ने एक साथ वीडियो शेयर कर लोगों की इस गलतफहमी को दूर कर दिया था।