हाल ही में छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के कई सितारों ने शादी की रस्मे निभाई है। एक के बाद एक गुड न्यूज़ सामने आयी जिसके बाद अब एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल, कई सेलिब्रिटीज शादी के बंधन में बंध चुके हैं तो कई शादी की तैयारियों में जुटे हैं। ऐसे में अब 'बिग बॉस 14' की एक कंटेस्टेंट ने भी शादी कर ली है। ये कोई और नहीं बल्कि 'बिग बॉस 14' कंटेस्टेंट और 'नागिन' फेम एक्ट्रसे जैस्मिन भसीन हैं।
हाथों में लाल चूड़ा पहने जैस्मिन भसीन की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस के मन में एक ही ख्याल आ रहा है कि क्या उन्होंने गुपचुक शादी कर ली है। जैस्मिन भसीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह रेत पर बैठी हुई हैं। वहीं वह अपने हाथों में सुर्ख लाल चूड़ा पहने मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए जैस्मिन ने कैप्शन में लिखा, 'शाइनिंग एंड स्माइलिंग'। इसके साथ उन्होंने एक हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया है। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर कमेंट्स कर उनसे शादी को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक फैन ने कहा, 'क्या आपने शादी कर ली?' एक ने लिखा, ‘मैडम आपने बिना बताए शादी कर ली है…।' बता दें कि इस तस्वीर की असली सच्चाई कुछ और ही है।
दरअसल, जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने अभी शादी नहीं की है। ये एक्ट्रेस के म्यूजिक वीडियो 'प्यार करते हो ना' की तस्वीर है। इस म्यूजिक वीडियो में वह मोहसिन खान के साथ जोड़ी जमाने वाली हैं। जी हां, जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने अभी तक शादी नहीं की है। ऐसे में फैंस अब उनकी असली शादी का ही इंतज़ार कर रहे है।