टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। शादी के पांच साल बाद दीपिका मां बनने वाली है जिसकी जानकारी कपल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सबके साथ साझा की थी। इन दिनों दीपिका और शोएब अपनी लाइफ के बेहद खूबसूरत मोमेंट को इंजॉय कर रहे हैं।
दीपिका कक्कड़ भले ही छोटे पर्दे से गायब हो मगर मगर वो सोशल मीडिया पर व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। अपने व्लॉग में एक्ट्रेस ने फैन्स से अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में ढेर सारी बातें भी कही हैं। इस खबर से कपल की फैमली भी काफी खुश है और अब घरवाले दीपिका का खूब खयाल रख रहे हैं और उन्हें पैम्पर भी कर रहे हैं।
दरअसल, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दोनों ने ही अपने-अपने व्लॉग में प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में खुलकर बात की है। जहां दीपिका ने बताया कि वो बेड रेस्ट पर थीं और पूरी तरह से आराम कर रही थीं। वहीं शोएब ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर अनाउंस किया है जब से मीडिया उनसे बस यही पूछ रही है कि कैसा एक्सपीरियंस कर रहे हो?
बता दें कि अपने व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि पापा बनने वाले शोएब वास्तव में कैसा फील करते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जो एक पिता इस दौरान तब सबसे खूबसूरत चीज एक्सपीरियंस करता है जब वो बेबी को स्कैन के दौरान देखता है। और यही चीज बच्चे से कनेक्ट करता है और शोएब में काफी धैर्य है। वह चीजों को समझ रहे हैं और काफी ध्यान रखते हैं। '
शोएब ने इस बारे में बातें करते हुए कहा, 'जब डॉक्टर ने हमें हार्टबीट सुनाया तो वाकई वो शानदार अनुभव था। इसे लेकर खुशी भी है और डर भी है। कभी रात में दीपिका हल्का सा भी कहती हैं कि पेट दर्द हो रहा तो लगता है कि क्या हो गया। आप कितना भी बोल लो कि हम प्रेग्नेंट हैं, लेकिन जो इस फेज में मां महसूस करती हैं वो एक पिता नहीं कर सकता।'