बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते साल 2020 में 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उनकी मौत के केस को लेकर काफी दिनों तक बहस होती रही। पहले इस मामले को मुंबई पुलिस ने अपने हाथ में लिया था लेकिन सुशांत के पिता रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था। इस केस में सीबीआई के अलावा ईडी और एनसीबी जैसी एजेंसी भी जांच में लगी। अब ऐक्टर की पहली डेथ एनिवर्सरी से पहले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक ट्वीट किया है। जिसके बाद से ही वह यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी से कुछ समय पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि- “SSR Season 2 जल्द आ रहा है”। बस अनुभव के इतना लिखने की ही देरी थी कि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उन्हें जम कर ट्रोल करने लग गए। कई सारे फैंस ने तो इसे सुशांत का अपमान बताया। एक शख्स ने लिखा- क्या आप ऐसा कह कर किसी की मौत का मजाक उड़ा रहे हैं?
एक अन्य शख्स ने लिखा- आपको काहें तकलीफ हो रही है? सुशांत के एक समर्थक ने कहा कि अपने फायदे के लिए सुशांत का नाम लेना बंद करिए। वहीं कुछ लोग अनुभव की इस बात को मजाक में ले रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि- अभी SSR सीजन 1 खत्म नहीं हुआ तो 2 कैसे आ जाएगा।SSR Season2 coming soon ….
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) May 28, 2021
बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में चल रही जांच एनसीबी ने शुक्रवार को सुशांत के फ्लैटमेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है। एनसीबी की टीम ने सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया और अब 5 दिन के लिए कस्टडी में भेज दिया है। बता दें कि ड्रग्स मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को भी जेल हुई थी। हालांकि, एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती को बेल मिल गई थी।