बिग बॉस सीजन 14 का अब अंत हो चूका है। इस शो का कल रात ग्रैंड फिनाले हुआ जिसके बाद रुबीना दिलैक इस सीजन की विनर बनकर बाहर आई। लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोगो के रिएक्शन दखकर ऐसा लगता जैसे वो कल हुए इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड से कुछ ख़ास खुश नहीं है। सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन कुछ ख़ास अच्छे नज़र नहीं आ रहे। ऐसा लगता है जैसे इस एपिसोड से दर्शको को काफी उम्मीदें थी लेकिन जैसा उन्होंने सोचा था वैसा कुछ हुआ नहीं।
आपको बता दे, बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में सभी एक्स कंटेस्टेंट और टॉप 5 कंटेस्टेंट के घरवाले भी शामिल हुए थे। शो को इंटरेस्टिंग बनाने की काफी कोशिश की गई। हालांकि, ग्रैंड फिनाले एपिसोड ने दर्शकों को बीच-बीच में बोर भी किया। अब यूजर्स ने ट्विटर पर जमकर शो को ट्रोल किया है।
शो की तरह ही ग्रैंड फिनाले का एपिसोड ऑडियंस को कुछ खास रास नहीं आया। फिनाले में होस्ट सलमान खान ने कई स्टार्स का वेलकम किया। माधुरी दीक्षित से लेकर धर्मेंद्र तक ने शो में शिरकत की लेकिन एपिसोड दर्शकों के दिल को छूने में नाकामयाब रहा।
कोशिश तो पूरी की गई कि ग्रैंड फिनाले एपिसोड को एंटरटेनमेंट से भरा बनाया जाए, पर मेकर्स यूजर्स की इस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाए हैं। यूजर्स ने ट्विटर पर शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर काफी कुछ कहा है। कुछ ने इसे प्रमोशन फिनाले बताया है तो कुछ ने इसे प्रवचन विनर कह दिया है।
एक यूजर ने लिखा- 'खुश हूं कि मैंने बिग बॉस 14 का एक भी एपिसोड नहीं देखा।' एक यूजर लिखते हैं- 'फिनाले में फाइनलिस्ट ही नहीं दिख रहे।' एक यूजर ने तो अपनी मायूसी जताते हुए लिखा- 'मेरे पेरेंट्स रुबीना की परफॉरमेंस और उसे ट्रॉफी उठाते हुए देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे लेकिन कलर्स आपने सब ख़राब कर दिया। बेचारे सो गए।'
वहीं शो में चैनल के दूसरे शोज के कलाकारों को देखकर एक यूजर ने नाराजगी जताई और लिखा- 'ये बिग बॉस का फिनाले कम कलर्स के सारे सीरियल्स को प्रमोट करने वाला फैमिली अवॉर्ड फंक्शन ज्यादा लग रहा है...बहुत इर्रिटेटिंग।'