बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी बोल्डनेस के लिए बी- टाउन में मशहूर है। आए दिन दिशा की हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है। वो अक्सर अपने लुक को लेकर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। दिशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब दिशा को समंदर और बीच की याद सता रही है। उन्होंने वेकेशन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
फोटो में दिशा समंदर किनारे बीच पर पोज देती दिख रही हैं। व्हाइट बिकिनी में वो बेहद हॉट लग रही हैं। दिशा ने इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ''बीच को मिस कर रही हूं।'' इस फोटो को फैंस खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं। अभी कुछ ही देर पहले दिशा ने ये फोटो शेयर की है और इस पर अब तक 12 लाख 61 हज़ार से भी ज़्यादा लाइक्स आ चुके है।
आपको बता दे कि दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। हाल ही में टाइगर और दिशा वेकेशन एंजॉय करने के लिए मालदीव गए हुए थे, लेकिन दोनों ने साथ में कोई तस्वीर शेयर नहीं की।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अब दिशा फिल्म राधे में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो सलमान खान के साथ लीड रोल में हैं। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।