बॉलीवुड की हॉट डीवा दिशा
पाटनी हमेशा न्यूज में बनी रहती हैं। कभी अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से तो कभी
अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से दिशा चर्चे में रहती है। इन दिनों दिशा अपनी अपकमिंग
फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की प्रमोशन में व्यस्त है। दिशा फिल्म के प्रमोशन के लिए
तमाम इंटरव्यूज कर रही हैं। हाल ही में एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए दिशा से
कुछ ऐसा बोल दिया है कि उसे सुनकर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ का दिल जरुर
टूट जाएगा।
'एक विलेन
रिटर्न्स' के प्रमोशन के दौरान दिशा पाटनी से जब पूछा गया उनका पहला क्रश कौन था।
इसका खुलासा करते हुए दिशा ने कहा कि, 'जब मैं स्कूल में थी तब
रणबीर कपूर की बड़ी फैन थी। उनकी वजह से मेरे कई एक्सीडेंट भी हुए है, क्योंकि मैं
उनका पोस्टर देखती थी। दिशा ने आगे बताया कि मेरे शहर में उनका एक बहुत बड़ा
पोस्टर था। मु्झे लगता था कि वह किसी ब्रांड के प्रचार के लिए लगा था और मैं बस
उसे देखती थी।
उन्होनें आगे
बताया कि पोस्टर को देखने के चक्कर में मैं अपनी स्कूटी की ड्राइव करते हुए बहुत
सी चीजों से टकरा जाती थी।' जब दिशा
पाटनी से पूछा गया है कि उन्होंने रणबीर कपूर को इस बारे में कभी बताया था। इस पर
उन्होंने कहा, 'सच में नहीं लेकिन मैं ऐसा करूंगी।'
आपको बता दें कि 'एक विलेन रिटर्न्स' 2014 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की हिट फिल्म 'एक विलेन' का सीक्वल है। फिल्म में दिशा के साथ अर्जून कपूर, तारा सुतारिया औऱ जॉन
अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। वहीं, फिल्म के
प्रोड्यूसर एकता कपूर और भूषण कुमार है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा
रिस्पांस मिला है। एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली
है।
वहीं, बात रणबीर
कपूर की करें तो हाल ही एक्टर की फिल्म 'शमशेरा' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। रणबीर
4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी किये बावजूद इसके 'शमशेरा' कुछ खास कमाल नहीं दिखा
सकी। इसके अलावा रणबीर 'ब्रह्मास्त्र' में पत्नी आलिया भट्ट संग जल्द नजर आने वाले
है। फिल्म 9 सिंतबर को सिनेमाघरों में आएगी।