दिशा पाटनी एक्टिंग के
साथ-साथ अपने बोल्डनेस की वजह से भी जानी जाती है। एक्ट्रेस अपने सिजलिंग लुक्स से
फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं। दिशा इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉट फोटोज पोस्ट करके इंटरनेट का टेम्प्रेचर अक्सर ही हाई रखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘एक विलेन रिर्टन्स’ को प्रमोट करने मुंबई
के एक मॉल में पहुंची थी। जहां एक्ट्रेस का लुक देख कोई उन्हें बार्बी डाल बता रहा
है तो वहीं, कुछ ट्रोल कर रहे हैं।
दो चोटी में आई
नजर-
इस दौरान दिशा
येलो कॉर्सेट और ब्लू डेनिम जीन्स में दिखी। दिशा का हेयरस्टाइल देख उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया था। दिशा दो चोटी में नजर में आई। रिवीलिंग ड्रेस के
साथ दो चोटी वाला दिशा का ये लुक कुछ को भा रहा तो कुछ उन्हें ट्रोल करने में लगे
हैं। लेकिन दिशा को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो एकदम 'बार्बी डॉल' की तरह दिख रही थीं। हाथ में माइक
पकड़कर एकदम बच्चों की तरह वह हरकतें कर रही थीं जो आपको aww वाली फीलिंग देगी। सोशल मीडिया
पर दिशा पाटनी का इस दौरान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
उर्फी जावेद से हुई तुलना-
सोशल
मीडिया पर दिशा की वीडियो वायरल हुई तो कुछ
ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर
ने दिशा को ट्रोल करते हुए लिखा- ‘यह कुछ भी पहने
तो बार्बी और उर्फी जावेद पहने तो गलत। क्यों भाई?’ एक और
यूजर ने लिखा, ‘कोई पैंट पकड़ लो मैडम की, कहीं गिर न जाए।’ दरअसल, दिशा पाटनी ने जो जीन्स पहनी हुई थी, वह लो वेस्ट थी, जिसके
बाद एक्ट्रेस और ज्यादा ट्रोल होने लगीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा जल्द ही 'एक विलेन रिर्टन्स' में नजर आने वाली हैं। फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में
अर्जून कपूर, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम भी दिखेंगे। इसके अलावा दिशा सिद्धार्थ
मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' में भी नजर आने वाली हैं।