दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। दिशा को इंसाफ मिलना अभी बाकी है। पूरा देश और खुद दिशा सालियान का परवार उस दिन का इंतज़ार कर रहा है जब दिशा को इंसाफ मिलेगा। आपको बता दे, 28 साल की दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को मुंबई के मालाड की एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दिशा की मौत के 6 दिनों के बाद ही सुशांत सिंह राजपूत भी अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। लेकिन अब दिशा सालियान की मौत के मामले में एक और खबर सामने आ रही है।
दरअसल, दिशा सालियान के माता-पिता ने आज यानी शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है और यूनियन मिनिस्टर नारायण राणे के साथ उनके बेटे एमएलए नितेश राणे के खिलाफ उनकी दिवंगत बेटी को कथित तौर पर बदनाम करने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। दिशा सालियान के माता-पिता ने कहा कि 'हमारी बेटी की मौत के बाद हमारा जीवन अस्त-व्यस्त और दयनीय हो गया है और उसके बाद राणे और बाकी लोगों द्वारा फैलाया गया यह झूठ।'
दिशा के पेरेंट्स का कहना है कि 'अपराध दर्ज होने के बाद भी, केंद्रीय मंत्री राणे और उनके बेटे ने हमारा नाम खराब करना बंद नहीं किया है, ऐसा लगता है कि जब तक हम जीवित हैं, हमें न्याय नहीं मिलेगा क्योंकि झूठ फैलाने का अधिकार हमारे जीवन के मौलिक अधिकार और निजता के अधिकार, गरिमा के साथ जीने से ज्यादा जरूरी है'।
दिशा के माता पिता वसंती सालियान और सतीश सालियान ने राष्ट्रपति से अनुरोध करते हुए कहा- 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश जारी करें ताकि न्याय हो सके अन्यथा हमारे पास अपना जीवन समाप्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।'
दिशा सालियान की मां ने सेक्शन 500,509 और आईपीसी सेक्शन 67 के तहत मामाला दर्ज करवाया था। एफआईआर की कॉपी में दिशा की मां ने आरोप लगाया था कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बयान देते हुए इन नेताओं ने उनकी बेटी को बदनाम किया है।
दिशा सालियान की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे महाराष्ट्र बीजेपी विधायक नितेश राणे 6 मार्च को मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए थे। उन्होंने कथित तौर पर दिवंगत दिशा सालियान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में 27 फरवरी को दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था।