बॉलीवुड एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार इस वक्त सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही हैं। उनका लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और लोग भी जमकर एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के साथ एक भयानक हादसा हो गया, जिसमें एक्ट्रेस बुरी तरह से घायल हो गईं।
अब खुद दिव्या खोसला कुमार ने अपनी इंजरी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने जख्मी चेहरे की कई तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की। इन वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस के चेहरे के एक तरफ कुछ चोट के निशान नज़र आ रहे हैं। लेकिन इस हालत में भी लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया और उनकी चोट देख उनका जमकर मज़ाक उड़ाया। दरअसल, एक्ट्रेस की चोट बेहद मामूली है और उनका कैप्शन कुछ ऐसा है के देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए।
दिव्या ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान बुरी तरह घायल हो गई। लेकिन शो चलते रहना चाहिए। आप सभी के आशीर्वाद और हीलिंग एनर्जी की जरूरत है।' अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस से इस चोट के लिए दुआएं मांगने की गुज़ारिश की है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स चिंतित होने की जगह उनके जख्म का मजाक उड़ा रहे हैं।
अब एक यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'इससे ज्यादा तो हमे स्कूल में मार पड़ती थी।' तो एक शख्स बोला, 'एक फोटो ही काफी थी, 5 फोटो पोस्ट करने की जरूरत नहीं थी।' एक यूज़र ने लिखा, 'इतना तो हम लोग का रोज का इंजरी है।' दूसरे यूज़र ने लिखा, 'भगवान आपके घरवालों को ये दुख की घडी में शक्ति दे।' तो एक ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, 'अपने बाबू से फू करवा लो।'
एक कमेंट आया, 'रुको, क्या? इसके लिए ब्लेसिंग और हीलिंग एनर्जी चाहिए? एक मिडिल क्लास परिवार की मां के साथ ये रोजाना होता है।' तो दूसरा कमेंट आया, 'इतना भी कुछ नहीं हुआ।' फिर किसी ने दिव्या का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, 'एक-दो एंगल से और फोटो निकालो... बहुत ज्यादा ही इंजर्ड हो गए हो... बेड रेस्ट की ज़रूरत है, बहुत क्रिटिकल केस है...एक्सपर्ट्स से कांटेक्ट करना पड़ेगा।'
तो यूजर आगे शेम करते हुए लिखा, 'बुढ़ापे में ये सब करोगी तो इंजर्ड ही होगी।' आखिर में किसी ने कमेंट किया, 'फालतू का शोऑफ और ड्रामा करती है ये.... एक्टिंग स्किल तो ज़ीरो है.. पता नहीं एक्शन सीक्वेंस कैसा होगा।'