छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ हैं। शो को लेकर आए दिन कोई न कोई नई कंट्रोवर्सी सामने आती रहती हैं। शो के जज को लेकर कभी कंट्रोवर्सी सामने आती है तो कभी शो में आए कंटेस्टेंट को लेकर। इस बीच अब एक बार फिर से शार्क टैंक विवादों में फसता हुआ नजर आ रहा हैं। साथ ही इस बार शो को एक फेमस रियलिटी शो से फैंस ने कम्पेयर भी कर दिया गया हैं।
दरअसल पिछले सीजन के फेमस शार्क अशनीर ग्रोवर को फैंस इस सीजन में काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं। लगातर फैंस शो में उनकी वापसी करने की भी मांग कर रहे हैं। साथ ही इस सीजन को होस्ट कर रहे कई शार्क्स को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा हैं। जहां दर्शक ये कहते हुए दिख रहे है की शार्क टैंक में केवल पीयूष बंसल और अनुपम मित्तल ही शो में बस असली शार्क या कहे तो असली बिजनेस मैन की तरह नजर आ रहे हैं। बाकि के जजेस की तो किस्मत अच्छी होने की वजह से शो मिल गई हैं।
इतना ही नहीं फैंस ने तो शार्क टैंक इंडिया की तुलना फेमस सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के शो से भी कर दी हैं। जहां ऑडियंस का कहना है की प्लीज शार्क टैंक इंडिया को इंडियन आइडल मत बनाओ। इसके साथ ही इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ जैसी भी नहीं बनने की अपील की हैं।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यों की नेहा बतौर जज शो में काफी इमोशनल होती हुई दिखाई देती हैं। जिसके वजह से उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता हैं। वही शो के जज को भी रट हुए देख फैंस लगातर उनकी तुलना नेहा कक्कड़ से कर रहे हैं।
वही अब इतने सारे आरोपों को देखते हुए शो के जज और boat कंपनी के CEO अमन गुप्ता ने भी खुलकर जवाब दे दिया है। जहां अमन ये कहते दिखे की 'जीवन में हम सभी को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। मैं भी नीचे गया हूँ, वो भी इतनी बार की कोई कल्पना भी नही कर सकता है। लेकिन जब आप नीचे से टकराते हैं, तो बाहर निकलने का एक ही रास्ता होता है।
प्रयास करते रहो, जिस दिन आप प्रयास करना बंद कर देते हैं, उस दिन आप असफल हो जाते हैं। ऐसे उद्यमियों के जज्बे से प्रेरित हूं और ऐसे जज्बे वाले लोगों से भी।वही अब अमन का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा हैं। और फैंस अब इसपर जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।