बॉलीवुड फिल्म दृश्यम को दर्शको का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म को आज भी लोग उतना ही पसंद करते है जितना इसकी रिलीज़ के वक़्त किया था। ऐसे में दृश्यम के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है। फिल्म के मेकर्स ने दृश्यम के सेकंड पार्ट को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है।
ये तो सब जानते है कि दृश्यम 2 बड़े पर्दे एक बार फिर दस्तक देगी। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान हो गया है। जी हां, दृश्यम का दूसरे पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
इसमें अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में होंगे। जानकारी के मुताबिक 'दृश्यम 2' की टीम ने आज हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गयी है।
बता दे ये फिल्म साउथ की हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसके पहले पार्ट की स्टोरी इतनी ज़बरदस्त थी की ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में आसानी से एंटर कर गयी थी। वही अब देखना होगा कि विजय क्या एक बार फिर अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट कर पायेगा ?