BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾

लॉकडाउन में इन सेलेब्स ने किया नए मेहमान का स्वागत,तो कुछ ने किया पैरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा था। हालांकि अब सरकार ने कुछ छूट देते हुए धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलना शुरू कर दिया है। कई लोगों के लिए लॉकडाउन किसी बुरे सपने से कम नहीं था लेकिन वहीं यह समय कुछ लोगों के लिए बहुत बेस्ट टाइम रहा है। 

कई ऐसे सेलेब्स हैं बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री के जो लॉकडाउन के दौरान पेरेंट्स बने हैं या बनने वाले हैं। लॉकडाउन में कुछ ने नए मेहमान का स्वागत अपने घर किया है तो कुछ ने दर्शकों को अपने पेरेंट्स बनने की खबर सुनाई है। भारतीय क्रिकेट टीम के लोकप्रिय क्रिकटर हार्दिक पंड्या ने हाल ही में जानकारी दी कि वह और नताशा स्टानोविक पेरेंट्स बनने वाले हैं। 

सुमीत व्यास-एकता कौल 


टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल सुमीत व्यास और एकता कौल ने पेरेंट्स बनने की खबर इंस्टाग्राम पर 5 अप्रैल को दी थी। सोशल मीडिया पर इसके बाद कई तस्वीरें एकता ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए साझा की। सुमीत और एकता के घर बहुत जल्दी ही नया मेहमान आने वाला है। वर्चुअल तरीके से गोदभराई सेलिब्रेशन सुमीत व्यास और एकता कौल ने पिछले महीने किया था। 

डिंपी गांगुली-रोहित रॉय


राहुल महाजन की एक्स पत्नी डिंपी गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की जानकारी 12 अप्रैल को शेयर की थी। इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डिंपी ने  पोस्ट की थी जिसमें बच्चे के पैर दिखाई दे रहे थे। इस पोस्ट में उन्होंने अपने घर आये इस नए मेहमान के बारे में बताया। बता दें कि डिंपी और राहुल रॉय का यह दूसरा बच्चा है। इससे पहले उनकी एक बेटी है। 

स्मृति खन्ना-गौतम गुप्ता


टीवी इंडस्ट्री का मशहूर सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' की एक्ट्रेस स्मृति खन्ना और उनके पति गौतम गुप्ता 15 अप्रैल को पेरेंट्स बने हैं। स्मृति ने बेटे को जन्म दिया है। गौतम गुप्ता ने बच्चे के होने के बाद स्मृति और अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। साल 2017 में गौतम और स्मृति शादी के बंधन में बंधे थे।  

हार्द‍िक पंड्या-नताशा स्टानोविक


क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने 31 मई को सोशल मीडिया पर अपनी और नताशा स्टानोविक की तस्वीर साझा करके पेरेंट्स बनने की खुशखबरी दी थी। सोशल मीडिया पर नताशा ने जो तस्वीरें साझा की थी उसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। नताशा की बेली पर हार्दिक ने तस्वीर में हाथ रख कर अपनी फैंस को हिंट दिया। दरअसल इस साल न्यू ईयर पर हार्दिक और नताशा ने सगाई की थी। दुबई से सगाई की तस्वीरें दोनों ने साझा करके सबको हैरान कर दिया था।  

रुसलान मुमताज-निराली


लॉकडाउन में एक्टर रुसलान मुमताज और उनकी पत्नी निराली पेरेंट्स बने हैं। 26 मार्च को रुसलान मुमताज की पत्नी निराली ने बेटे को जन्म दिया। इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल की एक तस्वीर रुसलान ने शेयर करके यह खुशखबरी अपने फैंस को दी। रुसलान ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि अपने बच्चे की तस्वीर वह 3-4 महीने तक अपलोड नहीं करना चाहते थे लेकिन इस समय उनके फैंस को खुशी दे सकती है यह खबर। 

दीया चोपड़ा-रिची मेहता


टीवी सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा फेम एक्टर्स दीया चोपड़ा और रिची मेहता लॉकडाउन में पेरेंट्स बने हैं। दीया ने अपने बेटे के पैरों की क्यूट तस्वीर डिलीवरी के बाद 14 अप्रैल को शेयर करके अपने फैंस को खुशखबरी बताई थी।