BREAKING NEWS

राहुल गांधी को अगर हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली तो करना पड़ सकता है उन्हें सरकारी बंगला खाली ◾आज का राशिफल (25 मार्च 2023)◾विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾

पार्थ सम्थान के साथ पहली मुलाकात पर बोली एरिका फ़र्नान्डिस - हम तो पागल ही हो गए थे !

कसौटी जिंदगी की सीजन - 2 फेम स्टार्स एरिका फ़र्नान्डिस और पार्थ सम्थान टीवी जगत की सबसे मशहूर और पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। न सिर्फ शो के दौरान इस जोड़ी ने फैन्स को काफी एंटरटेन किया बल्कि ऑफ़ स्क्रीन भी इस जोड़ी के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी। काफी समय तक दोनों के रोमांस और रिलेशनशिप की ख़बरें सोशल मीडिया पर भी छाई रही। 

हालांकि बीते दिनों ये खबर भी आई कि एरिका फ़र्नान्डिस और पार्थ सम्थान का ब्रेकअप हो चुका है और दोनों अपने - अपने काम में व्यस्त है। दोनों ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर कभी खुलकर बात नहीं की पर रिलेशनशिप के दौरान दोनों की एक साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही है।  

ईटाइम्स टीवी के साथ एक स्पेशल लाइव चैट में, एरिका ने शेयर किया कि वह पहली बार पार्थ से कैसे मिली। इस मुलाकात ने दोनों के बीच एक दोस्ती बनाने में मदद की। एरिका ने बताया, “पहली बार हम मॉक टेस्ट में एक दूसरे से मिले थे। पार्थ के पास एक जेट लैग था क्योंकि वह अमेरिका से लौटा था और मैं भी एक यात्रा से लौटी थी  और हवाई अड्डे से सीधे टेस्ट देने के लिए पहुंची थी । 

एरिका ने आगे कहा , "हमें बहुत नींद आ रही थी और हम दोनों ही बेहद थके हुए थे। इसके बावजूद हमने देर रात तक शूटिंग की। उस दौरान हम बातें कर रहे थे और बहुत हंस रहे थे।  वहां मौजूद लोग हमे देखकर सोच रहे की हम पागल हो गए है। सच कहूं तो हम दो पागल लोगों की तरह एक दूसरे से बात कर रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा, "वास्तव में पहली बार जब मैंने उनसे बात की और हम ठीक से मिले, तो मैंने उनसे पूछा, आप ऐसे क्यों हैं? मेरा मतलब है कि तुम्हे ऐसे ही हो  ... तुम्हारे दोस्त भी है ? '' उन्होंने फिर गंभीर होकर कहा, 'हां, मेरे दोस्त हैं। तो यही हमारी पहली मुलाकात थी। यह हमारा नेचुरल आइस-ब्रेकर था। हमने साथ में एक फोटोशूट भी किया। ”

करण कुंद्रा से ब्रेकअप अनुषा दांडेकर ने चुप्पी तोड़ी , पोस्ट शेयर कर दिया ये करारा जवाब