कसौटी जिंदगी की सीजन - 2 फेम स्टार्स एरिका फ़र्नान्डिस और पार्थ सम्थान टीवी जगत की सबसे मशहूर और पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। न सिर्फ शो के दौरान इस जोड़ी ने फैन्स को काफी एंटरटेन किया बल्कि ऑफ़ स्क्रीन भी इस जोड़ी के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी। काफी समय तक दोनों के रोमांस और रिलेशनशिप की ख़बरें सोशल मीडिया पर भी छाई रही।
हालांकि बीते दिनों ये खबर भी आई कि एरिका फ़र्नान्डिस और पार्थ सम्थान का ब्रेकअप हो चुका है और दोनों अपने - अपने काम में व्यस्त है। दोनों ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर कभी खुलकर बात नहीं की पर रिलेशनशिप के दौरान दोनों की एक साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही है।
ईटाइम्स टीवी के साथ एक स्पेशल लाइव चैट में, एरिका ने शेयर किया कि वह पहली बार पार्थ से कैसे मिली। इस मुलाकात ने दोनों के बीच एक दोस्ती बनाने में मदद की। एरिका ने बताया, “पहली बार हम मॉक टेस्ट में एक दूसरे से मिले थे। पार्थ के पास एक जेट लैग था क्योंकि वह अमेरिका से लौटा था और मैं भी एक यात्रा से लौटी थी और हवाई अड्डे से सीधे टेस्ट देने के लिए पहुंची थी ।
एरिका ने आगे कहा , "हमें बहुत नींद आ रही थी और हम दोनों ही बेहद थके हुए थे। इसके बावजूद हमने देर रात तक शूटिंग की। उस दौरान हम बातें कर रहे थे और बहुत हंस रहे थे। वहां मौजूद लोग हमे देखकर सोच रहे की हम पागल हो गए है। सच कहूं तो हम दो पागल लोगों की तरह एक दूसरे से बात कर रहे थे।”
उन्होंने आगे कहा, "वास्तव में पहली बार जब मैंने उनसे बात की और हम ठीक से मिले, तो मैंने उनसे पूछा, आप ऐसे क्यों हैं? मेरा मतलब है कि तुम्हे ऐसे ही हो ... तुम्हारे दोस्त भी है ? '' उन्होंने फिर गंभीर होकर कहा, 'हां, मेरे दोस्त हैं। तो यही हमारी पहली मुलाकात थी। यह हमारा नेचुरल आइस-ब्रेकर था। हमने साथ में एक फोटोशूट भी किया। ”