"कुछ रंग प्यार के ऐसे भी" और "कसौटी जिंदगी की" जैसे सुपरहिट शोज कर चुकीं एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस पिछले कुछ वक़्त से किसी भी शो में नज़र नहीं आई हैं। मगर उनकी फैन फोल्लोविंग पर इसका कोई असर नहीं दीखता। एक्ट्रेस के लाखों चाहने वाले हैं जो उनकी ज़िन्दगी में क्या चल रहा है इसकी पल-पल की खबर रखना चाहते हैं।
आपको बता दें, एरिका अपने काम के साथ-साथ अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं, जहां अक्सर उनकी लेटेस्ट तस्वीरों और विडियोज पर फैंस प्यार लुटाते दिखते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की एक ऐसी तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी क्या है कि अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली एरिका की शकल को ऐसा भी क्या हो गया कि सब डर जाएंगे। दरअसल, एरिका फर्नांडिस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसे देखकर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि ये एरिका ही हैं।
आपको बता दें, इस तस्वीर में एक्ट्रेस काफी भयानक दिख रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपनी आंखों पर ब्लैक लेंस लगाया हुआ है। साथ ही एरिका ने अपने दांतों और होठों पर ब्लैक इंक लगाई है। उनके माथे पर भी खतरनाक मेकअप नज़र आ रहा है। यही नहीं, तस्वीर में वो बहुत ही डरावना फेस बनाते हुए एक्सप्रेशन भी दे रही हैं।
इसी बीच एरिका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'उम्मीद है कि मुझे इस सेल्फी के साथ कोई डेट मिल जाए।' अब एक्ट्रेस की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस पर कमेंट कर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं।